कोलकाता :पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद कई जगहों से हिंसा की घटनाएं सामने आई थीं. अब केंद्रीय मंत्री वी मुरलीधरन के काफिले पर हमला हुआ है. बताया जा रहा है कि पश्चिम मिदनापुर जिले में स्थानीय लोगों ने केंद्रीय मंत्री मुरलीधरन के काफिले पर हमला किया.
पश्चिम बंगाल में केंद्रीय मंत्री वी मुरलीधरन के काफिले पर हमला, टीएमसी पर आरोप
पश्चिम बंगाल विधान सभा चुनाव की मतगणना के बाद हिंसा हो रही है. भारतीय जनता पार्टी ने इन हिंसा के पीछे तृणमूल कांग्रेस का हाथ बताया है.
ट्विटर पर घटना का वीडियो शेयर करते हुए विदेश राज्य मंत्री मुरलीधरन ने आरोप लगाया कि टीएमसी के गुंडों ने पश्चिम मिदनापुर में मेरे काफिले पर हमला किया, कार के शीशे तोड़ दिए और निजी कर्मचारियों पर हमला किया. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस घटना के कारण उन्हें अपनी यात्रा पहले ही खत्म करनी पड़ी.
मुरलीधरन ने कहा कि करीब 50 लोगों की भीड़ ने उनके काफिले पर हमला किया. हालांकि वह सुरक्षित हैं, लेकिन उनके ड्राइवर का चोट आई है. गौरतलब है कि बंगाल में चुनाव नतीजे आने के बाद हुई हिंसा की स्थिति का जायजा लेने के लिए गुरुवार सुबह चार सदस्यीय केंद्रीय टीम कोलकाता पहुंची है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्य में जमीनी हालात का जायजा लेने के लिए मंत्रालय के एक अतिरिक्त सचिव के नेतृत्व में इस दल का गठन किया है.