कोटा :राजस्थान के कोटा में चंबल नदी पर बनी छोटी पुलिया पर बड़ा हादसा (chambal river groom died kota) हुआ. जहां आज सुबह एक बारात की कार चंबल नदी (Car Fell In Kota Chambal River) में गिर गई. जिसमें दूल्हा भी सवार था. हादसे के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक रविवार सुबह एक बारात में जा रही कार चंबल नदी (Car Fell In Kota Chambal River) में गिर गई. कार में दूल्हा भी सवार था. हादसे में दूल्हा समेत 9 लोगों की मौके पर ही मौत (9 Died In Kota Road Accident) हो गई. हालांकि, किसी भी स्थानीय व्यक्ति ने कार को नदी में गिरते नहीं देखा. हादसे के बाद घटनास्थल के पास से गुजर रहे लोगों ने नदी में गिरी हुई कार देखी. स्थानीय लोगों ने पुलिस को हादसे की सूचना दी. पुलिस कंट्रोल रूम नगर निगम की रेस्क्यू टीम को सूचना दिए जाने के बाद नदी से कार बाहर निकाली गई.
सभी की मौत पानी में डूबने से हुई है. कार किस तरह से नदी में गिरी इस संबंध में अभी कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है. पुलिस ने सभी व्यक्तियों के शव को कब्जे में लेकर एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में शिफ्ट करवाया है. नगर निगम के गोताखोर विष्णु श्रृंगी और चालक सुरेश मंडावत ने बताया कि बारात चौथ का बरवाड़ा से उज्जैन जा रही थी.
बस में सवार दूल्हे के एक मित्र रोशन ने बताया कि देर रात अविनाश ने सभी दोस्तों के साथ घर पर डांस किया था. रोशन ने बताया कि अविनाश शादी को लेकर काफी खुश था, लेकिन सुबह ऐसा भयानक हादसा होगा, यह कोई सोच भी नहीं सकता था. उन्होंने बताया कि कार में सवार जिन 9 लोगों की मौत हुई है, वे देर रात बारात रवाना होने के समय जमकर नाचे थे.
दुल्हन लेने निकली बारात, 9 शव लेकर वापस लौटी
बस के ड्राइवर नाथूलाल का कहना है कि शनिवार आधी रात के बाद करीब 2:00 बजे राजस्थान के चौथ का बरवाड़ा से बारात उज्जैन के लिए रवाना हुई थी. उन्होंने बताया कि रविवार सुबह केशोरायपाटन के नजदीक सभी लोगों ने चाय पी. इस दौरान दूल्हे की कार भी चाय पीने रूकी थी.
ड्राइवर ने बताया कि अनंतपुरा के पास बस का टायर पंक्चर होने के बाद कार में सवार अन्य लोगों को फोन किया गया. अधिकांश मोबाइल स्विच ऑफ थे, अन्य लोगों ने भी फोन रिसीव नहीं किया. उन्होंने बताया कि फोन पर बात नहीं होने के बाद बस दुर्घटनास्थल से आगे निकल गई. चंबल नदी में कार हादसे की जानकारी मिलने के बाद मंडाना टोल नाके से बस वापस कोटा की तरफ लौटी. सभी बाराती अस्पताल पहुंचे.
समय से पता लगता तो बस सकती थी जान
जानकारी के मुताबिक हादसा रविवार सुबह 5:00 से 6:00 के बीच हुआ. सुबह चंबल नदी में मछलियों को आटा डालने पहुंचे एक स्थानीय निवासी ने 8:00 बजे चंबल नदी में डूबी हुई कार देखी. पुलिस और नगर निगम की रेस्क्यू टीम ने सुबह करीब 8:15 बजे राहत और बचाव अभियान शुरू किया. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक 2 घंटे से ज्यादा समय तक पानी में डूबे रहने और सांस न ले पाने के कारण कार में सवार सभी 9 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ड्राइवर और एक अन्य व्यक्ति कार से बाहर निकलने में सफल रहे, लेकिन कार में आगे की सीट पर बैठा दूल्हा अविनाथ बाहर नहीं निकल सका. घटनास्थल पर मौजूद लोगों के मुताबिक कार के चंबल नदी में गिरने से लोग चोटिल भी हुए, जिस कारण खुद को बचाने में सफल नहीं रहे. पुलिस और प्रशासन के लोगों का कहना है कि अगर कोई राहगीर तुरंत सूचना देता और तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू होने पर कुछ लोगों की जान बचाई जा सकती थी.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का ट्वीट
हादसे की सूचना मिलने के बाद राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने शोक जताया. उन्होंने एक ट्वीट में लिखा, कोटा में बारातियों की कार चंबल नदी में गिरने से दूल्हे सहित 9 लोगों की मृत्यु बेहद दुखद व दुर्भाग्यपूर्ण है. कलक्टर से बात कर पूरी घटना की जानकारी ली है. मेरी गहरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं, ईश्वर उन्हें यह आघात सहने की शक्ति दें, दिवंगतों की आत्मा को शांति प्रदान करें.