दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Sarangarh News: सारंगढ़ में बेकाबू कार खदान में गिरी, परिवार के चार लोगों की मौत - सारंगढ़ में दर्दनाक हादसा

छत्तीसगढ़ के सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में बड़ा हादसा हुआ है. Tragic accident in Sarangarh टिमरलगा गांव के पास खदान में कार गिरने से Car falls into mine in Sarangarh एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई. Sarangarh members of same family die. एक बच्ची जीवित बची है. उसने भी खदान में मौजूद तालाब से तैरकर खुद को बचाया. ओडिशा से लौटने के दौरान हादसा हुआ. पुलिस ने सभी चार शव बरामद कर लिए हैं.

Car falls into mine in Sarangarh
सारंगढ़ में बेकाबू कार खदान में गिरी

By

Published : Dec 30, 2022, 12:32 PM IST

Updated : Dec 30, 2022, 10:30 PM IST

सारंगढ़ में बेकाबू कार खदान में गिरी

सारंगढ़ बिलाईगढ़:छत्तीसगढ़ के सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के टिमरलगा गांव में हुए हादसे में 4 लोगों ने दम तोड़ दिया Tragic accident in Sarangarh. राहगीरों की सूचना पर पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. सारंगढ़ के ग्राम टीमरलगा में बीती रात खदान में कार गिरने से चार लोगों की मौत हो गई है. इस कार में कुल पांच लोग सवार थे. कार में टिमरलगा सरपंच मीनू पटेल अपने परिवार के साथ थी.घटना में 15 वर्षीय बच्ची ने जैसे तैसे तैर कर अपनी जान बचा ली. Sarangarh News

ओडिशा से लौटा था सरपंच का परिवार : जानकारी के मुताबिक सरपंच अपने पूरे परिवार के साथ ओडिशा से घर लौट रही थी. तभी उनके घर के करीब ही एक पानी भरे पत्थर खदान में रात्रि तकरीबन 12 बजे यह कार जा समाई Car falls into mine in Sarangarh. इस दर्दनाक हादसे से पूरे रायगढ़ में शोक का माहौल है. सारंगढ़ पुलिस के आला अधिकारियों ने खदान से शव को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए सारंगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया है. वहीं पुलिस के मुताबिक पूरे मामले का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही किया जायेगा

सारंगढ़ में बेकाबू कार खदान में गिरी:बताया जा रहा है कि 15 साल की लड़की तैरकर बाहर निकल गई. सारंगढ़ बिलाईगढ़ के पुलिस अधीक्षक , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक , जिला कोतवाली के टीआई के साथ पुलिस की टीम ने घटना स्थल पर रेस्क्यू अभियान चलाया. Sarangarh members of same family die.

इस हादसे में अकेली बची लकड़ी को मामूली चोट आई है. उसके मुताबिक कार से 5 लोग ओडिशा से टिमरलगा गांव लौट रहे थे. तभी गांव से पहले गाड़ी पानी से भरी खदान में गिर गई.Sarangarh News

Last Updated : Dec 30, 2022, 10:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details