कलिम्पोंग:पश्चिम बंगाल में कालिम्पोंग के लिकुवीर इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग 10 पर सोमवार की सुबह एक बड़ा हादसा हो गया. एक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई. इस भीषण सड़क हादसे में पड़ोसी राज्य सिक्किम के दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना के बाद से पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सड़क हादसे में मरने वाले दोनों व्यक्ति की पहचान कर ली गई है. मरने वाला एक व्यक्ति मल्ली का रहने वाला है और दूसरा सिक्किम के गेइजिंग का रहने वाला है.
400 फीट नीचे खाई में गिरी कार
मिली जानकारी के मुताबिक, सुबह एक कार सिक्किम से सिलीगुड़ी जा रही थी. तभी लिकुवीर इलाके के पास अचानक कार ने अपना नियंत्रण खो दिया और करीब 400 फीट नीचे खाई में जा गिरी. जिसके बाद कार खाई से लुढ़क कर सीधे तीस्ता नदी में जा गिरी. कार में दो लोग सवार थे. दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. घटना की सूचना पाकर तीस्ता चौकी की पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची. जिसके बाद नदी में गिरी कार को निकालने के लिए तीस्ता-रंगित बचाव दल को बुलाया गया.