मोतिहारी: बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के कोटवा थाना क्षेत्र में दिल्ली के कंझावला जैसा कांडहो गया. एक साइकिल सवार बुजुर्ग शख्स को अपनी कार से टक्कर मारी. जैसी ही वो कार की बोनट पर गिरे उन्हें घसीटता हुआ 8 किलोमीटर तक गया. इस दौरान गाड़ी के नीचे रौंदे जाने की वजह से उनकी दर्दनाक मौत हो चुकी थी. कार ड्राइवर फरार हो गया. मृतक की पहचान कर ली गई है. उनका नाम शंकर (70 वर्ष) था जो कि कोटवा थाना के बंगरा गांव के रहने वाले थे. पुलिस ने आरोपी ड्राइवर की कार को जब्त कर लिया है.
ये भी पढ़ें- Crime Story: कभी शरीर पर थी वर्दी लेकिन आज अपराधी का चोला, कई हत्या के आरोपी पवन सिंह की कहानी फिल्म से कम नहीं
मोतिहारी का 'दरिंदा ड्राइवर' : मिली जानकारी के मुताबिक शंकर NH-27 को साइकिल लेकर क्रॉस कर रहे थे. उसी दौरान गोपालगंज की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने उनकी साइकिल को टक्कर मार दिया. टक्कर लगने के बाद शंकर सीधे कार के बोनट पर ही गिर पड़े. गुस्से में कार के ड्राइवर ने अपनी गाड़ी भगानी शुरू कर दी. उस दौरान वो कार के नीचे आ गए. उनकी बॉडी कहीं अटक गई जिसके चलते वो तकरीबन 8 किलोमीटर तक घिसटते चले गए. अंत में ड्राइवर उनको रौंदकर चला गया. उनकी मौके पर ही मौत हो गई.
8 किलोमीटर तक बुजुर्ग को कार से घसीटा: बुजुर्ग की जान बच सकती थी. लेकिन गुस्से और डर की वजह से कार चालक और उसमें सवार लोग फरार हो गये. कुछ देर तक वो कार का वाइपर पकड़कर लटके रहे. वह चिल्ला-चिल्लाकर ड्राइवर से कार रोकने की गुहार लगाते रहे. लेकिन ड्राइवर ने कार नहीं रोकी. थोड़ी दूर जाकर कोटवा के कदम चौक के पास कार ड्राइवर ने अचानक कार को रोका जिससे वो कार से नीचे गिर पड़े. उसके बाद भी ड्राइवर ने उनके ऊपर कार चढ़ाकर रौंद दिया. जिसने भी उन्हें देखा या सुना वो भी कार सवार को रोकने की कोशिश की, लेकिन उसकी रफ्तार के आगे सब बेबस थे. कुछ दूर जाकर ड्राइवर ने देखा कि लोग उसकी कार का पीछा करने लगे हैं तो उसने कार को रास्ते में छोड़ दिया और भाग निकला.
कहां थी मोतिहारी पुलिस?: 8 किलोमीटर तक दरिंदा ड्राइवर एक बुजुर्ग को हाइवे पर घसीटता रहा. इस दौरान कहीं भी कोई पुलिस नजर नहीं आई. जबकि पुलिस दावा करती है कि उनकी पेट्रोलिंग हाइवे पर रहती है. सवाल ये है कि इस दौरान पुलिस कहां थी? लोगों ने कार सवार को दौड़ाया लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. देखना ये है कि इस केस में पुलिस कब तक आरोपी ड्राइवर को शिकंजे में लेती है?
''घटना की जानकारी मिलने के बाद एनएच किनारे के सभी थानों को अलर्ट कर दिया गया है. पिपराकोठी थाना की पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है. लेकिन ड्राइवर और कार सवार सभी फरार हो गए हैं. कार के रजिस्ट्रेशन नंबर से उनके मालिक के बारे में पता लगाया जा रहा है.''- अनुज कुमार, कोटवा थानाध्यक्ष