नई दिल्लीः दिल्ली के सनलाइट कॉलोनी थाना क्षेत्र में आश्रम चौक के पास कार के बोनट पर एक युवक को घसीटने का मामला सामने आया है. इसका वीडियो भी सामने आया है. इसमें दिखाई दे रहा है कि कार के बोनट पर एक युवक है और कार उसे घसीटकर ले जा रही है. बताया जा रहा है कि इस दौरान कार चालक ने बोनट पर युवक के रहने के बाद भी उसे करीब तीन किलोमीटर तक घसीटता रहा. इसके बाद पुलिस ने कार को रोका.
बताया जा रहा है कि कार बिहार के सांसद चंदन सिंह की है. हालांकि उस दौरान कार में वह मौजूद नहीं थे. कार ड्राइवर कार चला रहा था. बता दें, चंदन सिंह लोक जनशक्ति पार्टी से सांसद हैं.
मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली में बीती रात करीब 11 बजे आश्रम चौक के तरफ निजामुद्दीन दरगाह की ओर जा रही एक कार के बोनट पर एक व्यक्ति को करीब 2-3 किलोमीटर तक घसीटा गया. जानकारी के अनुसार पीड़ित एक ड्राइवर है. पीड़ित चेतन ने बताया कि मैं ड्राइवर हूं. मैं एक यात्री को छोड़कर जैसे आश्रम के पास पहुंचा तो एक कार ने मेरी कार को तीन बार हिट किया. फिर मैंने इन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन ये नहीं रूके. फिर मैं इनके बोनट के ऊपर लटक गया लेकिन फिर भी इन्होंने नहीं रोका. वह मुझे आश्रम चौक से निजामुद्दीन तक घसीटता गया. रास्ते में मैंने एक पीसीआर देखा और उन्होंने हमारा पीछा किया तब जाकर ये कार रोकी. वह व्यक्ति पूरी तरह से नशे में था.
ये भी पढ़ेंः Commercial LPG New Price: कमर्शियल गैस सिलेंडर ₹171.50 हुआ सस्ता, जानें नए रेट