कार सवार ने युवक को बोनट पर आधा किलोमीटर तक घसीटा नई दिल्ली :दिल्ली केराजौरी गार्डन इलाके से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां गुरुवार शाम महज हॉर्न बजाने को लेकर दो लोगों के बीच झगड़ा हो गया. इस बीच बीच-बचाव करने आए व्यक्ति को टक्कर मारते हुए कार सवार उसको बोनट पर लगभग 500 मीटर तक घसीट ले गया. कुछ लोगों द्वारा कार सवार का पीछा किये जाने पर वह ब्रेक लगाकर बोनट पर लटके व्यक्ति को गिराकर फरार हो गया. यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है.
मामला राजा गार्डन रिंग रोड का है. प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करने वाले जय प्रकाश रोहिणी से राजा गार्डन चौक अपने मित्र हरविंदर कोहली से मिलने जा रहे थे. इसी दौरान उनकी कार के आगे एक युवक अपनी कार में बैठा था, जय प्रकाश ने हॉर्न बजाकर उससे साइड मांगी. साइड नहीं मिलने पर उन्होंने दूसरे छोर से गाड़ी निकाली और आगे निकल गए. इस बात से गुस्साए युवक ने आगे आकर जय प्रकाश की कार के आगे अपनी कार खड़ी कर दी. उसने जयप्रकाश से बहस की फिर उस पर हाथ उठाया. इस बीच वहां कुछ लोग इकट्ठा हो गए.
ये भी पढ़ें :झुग्गियों को हटाए जाने के खिलाफ AAP का बीजेपी कार्यालय के सामने प्रदर्शन
भीड़ देखकर हरविंदर कोहली जब पास पहुंचे तो उन्होंने देखा कि उनके मित्र के साथ एक युवक मारपीट कर रहा है. वह बीच बचाव करने की कोशिश करने लगे. युवक ने उनके ऊपर भी हाथ उठाया. इस बीच कार में बैठे युवक के पिता ने उससे कहा कि उस व्यक्ति को उड़ा दे जिसने बीचबचाव किया था. इसके बाद कार सवार युवक ने हरविंदर को पहले टक्कर मारी, जिससे वह गाड़ी के बोनट पर गिर गए. उन्होंने गाड़ी का वाइपर पकड़ लिया और बोनट पर लटक गए. युवक ने कार रोकने की बजाय लगभग 400 से 500 मीटर तक कार को भगाया.
इस दौरान मौके पर मौजूद कुछ बाइक सवार और कार सवार ने युवक के कार को ओवरटेक किया तो युवक ने ब्रेक लगाकर हरविंदर कोहली को नीचे गिरा दिया. फिर कार सवार वहां से फरार हो गया. हरविंदर कोहली का कहना है कि जब वह पुलिस में शिकायत करने गए तो सीसीटीवी फुटेज होने के बावजूद पुलिस ने उनसे चार बार शिकायत लिखवाई.
वहीं मामले में वेस्ट जिले के डीसीपी घनश्याम बंसल का कहना है कि उस कार चालक की पहचान कर ली गई है. उससे लगातार पूछताछ की जा रही है. साथ ही पुलिस ने उसके खिलाफ धारा 279, 323,341 और 308 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पीड़ित हरविंदर कोहली और जयप्रकाश का कहना है इस घटना में उनकी जान भी जा सकती थी. बावजूद इसके पुलिस इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही है.
ये भी पढ़ें :मनीष सिसोदिया के दिल्ली सचिवालय स्थित कार्यालय पर CBI का छापा