नागौर. मेड़ता सिटी के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 58 पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक अधिवक्ता की मौत हो गई. घटना के दौरान अधिवक्ता अपनी नैनो कार में सवार होकर घर से रेण की ओर जा रहे थे, तभी पीछे से एक ट्रेलर ने कार को टक्कर मार दी. जिसके बाद कार एकदम से अनियंत्रित हो गई और सामने बस से जा टकराई. इसके बाद कार में आग लग गई और अधिवक्ता की जलने से मौत हो गई.
पुलिस की ओर से बताया गया कि ये हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग 58 पर लांच की ढाणी के पास हुआ, जिसकी जद में आने से मेड़ता कोर्ट के अधिवक्ता कैलाश दाधीच की मौत हो गई. घटना की सूचना के बाद स्थानीय थाने के साथ ही नगर पालिका की दमकल की गाड़ियां भी मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद कार में लगी आग पर काबू पाया जा सका.