दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

लुधियाना में बिजली के खंभे से टकराई कार, एक ही परिवार के पांच की मौत - एक ही परिवार के पांच की मौत

पंजाब में एक सड़क हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई. हादसा उस समय हुआ जब कार बिजली के खंभे से जा टकराई.

Car collided with electric pole in Ludhiana
लुधियाना में बिजली के खंभे से टकराई कार

By

Published : Sep 6, 2022, 5:49 PM IST

लुधियाना : पंजाब के लुधियाना में मंगलवार की सुबह एक कार के एक बिजली के खंभे से टकरा जाने की घटना में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया (five people of same family died). पुलिस ने यह जानकारी दी.

फोकल प्वाइंट पुलिस थाने के प्रभारी कुलवंत सिंह ने बताया कि यह हादसा एक निजी अस्पताल के निकट उस वक्त हुआ, जब वे चंडीगढ़ में एक पारिवारिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद लुधियाना लौट रहे थे.

उन्होंने बताया कि मरने वालों की पहचान राजेश कुमार (40), उनकी बेटी जास्मिन (5), भाभी संजना (30) और उनकी दो बेटियों के तौर पर की गई है. इन सबको अस्पताल में मृत घोषित किया गया. उन्होंने बताया कि कुमार की पत्नी प्रिया की हालत नाजुक है. राजेश एक व्यवसायी थे और शहर के प्रताप कॉलोनी में रहते थे.

पढ़ें-पंजाब के कांग्रेस विधायक राणा गुरजीत सिंह की गाड़ी सोलन में खाई में गिरी, MLA समेत पांच लोग बाल-बाल बचे

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details