मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर : सूरजपुर से कुछ लोग मध्यप्रदेश के कोतमा जाने के लिए निकले.उनकी कार मनेंद्रगढ़ थाना क्षेत्र के अंदर दाखिल हुई.तभी बेलबेहरा के पास कार अनियंत्रित होकर एक पेड़ से जा टकराई.टक्कर के बाद कार के अंदर 6 लोग फंस गए. कार का इंजन और ऑयल पाइप फट जाने के कारण कार के अगले हिस्से में आग लग गई. लेकिन किसी के पास इतनी हिम्मत नहीं थी कि वो कार का गेट खोलकर बाहर आ सके.Car caught fire after collision in manendragarh
राहगीरों ने बचाई जान :इस हादसे में राहगीर देवदूत बनकर आए. दो साहसी लोगों ने कार के अंदर फंसे लोगों को एक एक करके जल्दी से बाहर निकाला क्योंकि आग तेजी से फैल रही थी. जब तक आग कार को पूरी तरह से चपेट में लेती तब तक सभी लोगों को दोनों युवकों ने बाहर निकाल लिया था.बाहर निकालने के बाद घायल हुए एक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं पांच लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जिसमें से एक ने इलाज के दौरान दम तोड़ा. दुर्घटना के समय वहां से गुजर रहे पटना निवासी दो युवक अरविंद सिंह और अखिलेश गुप्ता ने जान जोखिम में डालकर इन लोगों को जलती कार से बाहर निकाला.जिसमें से कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई थी.people sought help from Facebook Live