नई दिल्ली: जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) परिसर में मंगलवार देर रात एक कार से दो छात्राओं का अपहरण करने का प्रयास किया गया. इस मामले में पीड़ित छात्राओं ने पुलिस को शिकायत दे दी है. दक्षिण पश्चिमी दिल्ली जिले के पुलिस उपायुक्त ने बताया कि दो एफआईआर दर्ज की गई है. एक छात्रा ने मारपीट की शिकायत दी है. वहीं दूसरी छात्रा ने छेड़छाड़ और अपहरण के प्रयास की शिकायत दी है. डीसीपी ने बताया कि दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज की गई है. दोनों मामलों में आरोपी और वाहन समान है, जिनकी पहचान कर ली गई है. कार्रवाई की जा रही है.
एबीवीपी के अनुसार, रात करीब एक बजे परिसर में एक सड़क पर दो छात्राएं टहल रहीं थीं. इसी दौरान हरियाणा नंबर की सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार में आए दो तीन लड़कों ने दोनों छात्राओं को खींचकर कार में बैठाने का प्रयास किया. छात्राओं के विरोध के कारण वह उनका अपहरण करने में सफल नहीं हो पाया और मौके से भाग गए. एबीवीपी ने आरोप लगाया है कि यह कार परिसर में अक्सर दिखाई देती है.
दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगीः JNU में हुई इस घटना के कई घंटों के बाद जेएनयू प्रशासन ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. रजिस्ट्रार की ओर से शाम 4 बजे जारी एक नोटिस में कहा गया है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. जेएनयू प्रशासन कल रात की घटना की कड़ी निंदा करता है. हमने घटना को गंभीरता से लिया है और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है. जेएनयू प्रशासन जांच की प्रक्रिया में पुलिस के साथ घनिष्ठ रूप से समन्वय कर रहा है. अपराधियों को सख्त से सख्त सजा देने की सिफारिश की है.
इस घटना से संबंधित किसी भी जानकारी के मामले में सबको सलाह दी जाती है कि वे तुरंत सुरक्षा शाखा (011-26742878, 011-26704742) या पुलिस को सूचित करें. जेएनयू प्रशासन द्वारा परिसर के निवासियों की सुरक्षा में सुधार के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं. यह परिसर को किसी भी प्रकार की हिंसा के प्रति शून्य सहिष्णु बनाने के अपने संकल्प को दोहराता है और सभी निवासियों को एक सुरक्षित और सुरक्षित वातावरण प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है. जबकि, जांच चल रही है, यह अनुरोध किया जाता है कि सभी हितधारक सतर्क रहें.