दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Bhilwara Road Accident : कार व ट्रेलर की आमने-सामने की भिड़ंत, 2 महिला समेत 4 की दर्दनाक मौत - राजस्थान भीलवाड़ा में सड़क हादसे की खबरें

आज मंगलवार को भीलवाड़ा में कार और ट्रेलर की आमने सामने की टक्कर में 4 लोगों की मौत हो गई है. भिडंत इतनी जबरदस्त थी कि पुलिस को कार से शवों को बाहर निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी.

car and trailer head on collision at Bhilwara
कार व ट्रेलर की आमने-सामने भिड़ंत

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 5, 2023, 10:26 AM IST

Updated : Sep 5, 2023, 1:35 PM IST

कार व ट्रेलर की आमने-सामने की भिड़ंत

भीलवाड़ा. राजस्थान के भीलवाड़ा शहर के पांसल चौराहे पर आज मंगलवार को कार और ट्रेलर की आमने सामने की भिड़ंत हो गई है. जिसमें कार सवार दो महिला समेत चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है. पुलिस के अनुसार चारों लोग एक परिवार के सदस्य हैं. यह दर्दनाक घटना भीलवाड़ा राजसमंद राजमार्ग पर पासल चौराहे के पास घटित हुई है. इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को जिला अस्पताल की मॉर्चरी में रखवा दिया है.

हादसे के बाद कार की तस्वीर

भीलवाड़ा जिले से गुजरने वाले भीलवाड़ा राजसमंद राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रेलर व कार की आमने-सामने जोरदार टक्कर में कार सवार दो महिला समेत चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है. घटना की सूचना मिलते ही पुर थाना प्रभारी शिवराज गुर्जर मौके पर पहुंचे और सभी मृतकों के शव को भीलवाड़ा में स्थित महात्मा गांधी अस्पताल की मॉर्चरी में रखवा दिया है.

पढ़ेंBarmer Road accident : सवारियों से भरी बस पलटने से कई यात्री घायल, विधायक पहुंचे अस्पताल

मौके पर पहुंचे पुर थाना प्रभारी शिवराज गुर्जर ने कहा कि अजमेर से एक परिवार कार में सवार होकर राजसमंद जिले के नाथद्वारा में भगवान श्रीनाथजी के दर्शन करने जा रहे थे. जहां पुर थाना क्षेत्र पांसल गांव के निकट तेज गति से चल रही कार अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर पर चढ़ गई. उसी दौरान सामने से आ रहे ट्रेलर से कार की जबरदस्त भिडंत हो गई. जिसके कारण कार में सवार दो महिला समेत 4 लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई है. जिनके शवों को महात्मा गांधी अस्पताल की मॉर्चरी में रखवा दिया है. अब उनके परिजनों के पहुंचने के बाद शवों को पोस्टमार्टम करवाकर उनके सुपुर्द कर दिया जाएगा.

पढ़ें Road Accident in sikar: तीन अलग-अलग हादसों में 5 लोगों की मौत, आठ घायल

हाईवे पर लगा लंबा जाम :अचानक हुए हादसे की बाद भीलवाड़ा राजसमंद राष्ट्रीय राजमार्ग पर दोनों तरफ लंबा जाम लग गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को साइड में करवाकर यातायात को बहाल करवाया. गनीमत रही कि उस वक्त अन्य वाहन ट्रेलर से थोड़ी दूरी पर थे वरना हादसा और भी गंभीर हो सकता था.

पढ़ेंChitradurga road Accident : चित्रदुर्ग में भीषण सड़क हादसा, चार की मौत, तीन गंभीर रूप से घायल

कार हुई बुरी तरह क्षतिग्रस्त : कार और ट्रैलर की भिडंत इतनी भीषण थी कि ट्रेलर की टक्कर से कार पूरी तरह पिचक गई. जिसके कारण कार में सवार दो महिला व दो पुरुषों की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस के अनुसार चारों मृतक एक परिवार के थे. दुर्घटनाग्रस्त कार से सभी मर्तकों के शवो को पुलिस ने बड़ी मुश्किल से बाहर निकाले.

Last Updated : Sep 5, 2023, 1:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details