दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कार-बाइक की भिड़ंत, फ्लाईओवर से नीचे गिरे बाइक सवारों की मौत - फ्लाईओवर से नीचे गिरे बाइक सवार

इलेक्ट्रॉनिक सिटी फ्लाईओवर पर कार व बाइक के बीच भिड़ंत हो जाने पर बाइक सवार युवक और युवती की फ्लाईओवर से नीचे गिर जाने की वजह से मौत हो गई.

कार-बाइक की भिड़ंत
कार-बाइक की भिड़ंत

By

Published : Sep 15, 2021, 7:55 AM IST

Updated : Sep 15, 2021, 1:33 PM IST

बेंगलुरु : इलेक्ट्रॉनिक सिटी फ्लाईओवर पर कार व बाइक के बीच भिड़ंत हो जाने पर बाइक सवार युवक और युवती की फ्लाईओवर से नीचे गिर जाने की वजह से मौत हो गई. हादसा मंगलवार की रात करीब 9.15 बजे हुआ.

बताया जाता है कि फ्लाईओवर पर तेज रफ्तार कार एक बाइक से टकरा गई. टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सवार युवक और युवती हवा में उछल गए और वह फ्लाईओवर से करीब 30 फीट नीचे सड़क पर जा गिरे. इससे दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

देखें वीडियो.

कार होसुर की ओर जा रही थी और बाइक को टक्कर मारने के बाद वह फ्लाईओवर की बगल की दीवार से जा टकराई. हादसे में मृत बाइक सवार युवक और युवती की पहचान चेन्नई, तमिलनाडु के प्रीतम (30) और कृतिका (28) के रूप में हुई है. वहीं हादसे में घायल कार चालक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़ें - मामूली कहासुनी पर नाबालिग को पेड़ से उल्टा लटका कर पीटा, वीडियो भी बनाया

पुलिस के अनुसार, प्रीतम और कृतिका इलेक्ट्रॉनिक सिटी फ्लाईओवर पर बाइक (TN-01-BD-9218) से जा रहे थे. इसी दौरान कार (KA01 MR 2802) के चालक ने एक अन्य वाहन को ओवरटेक करते समय नियंत्रण खो दिया और उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. जिससे युवक और युवती फ्लाईओवर से नीचे जा गिरे. दोनों के सिर में गंभीर चोट आने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

पुलिस ने बताया कि युवक और युवती के शव को सेंट जॉन अस्पताल की मॉर्चुरी में रखवाया गया है. दोनों के शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा. इस संबंध में इलेक्ट्रॉनिक सिटी ट्रैफिक पुलिस स्टेशन में कार चालक के खिलाफ 279,304 (ए) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. वहीं यातायात पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Last Updated : Sep 15, 2021, 1:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details