कोझिकोट (केरल) :जाके राखे साईयां मार सके ना कोय उस समय चरितार्थ हो गई जब एक सड़क हादसे में चार लोग चमत्कारिक ढंग से बाल-बाल बच गए. घटना के मुताबिक मंगलवार की रात को तेज रफ्तार कार नियंत्रण खो दिया जिससे कार एक मकान की दीवार से टकराने के बाद सड़क पर पलट गई. हादसा बालूसेरी रोड के करुमाला में बीती रात करीब साढ़े दस बजे हुआ. घटना के बाद सामने आए सीसीटीवी फुटेज से हादसे की भयावहता का अंदाजा लगाया जा सकता है. हादसे में तेज स्पीड कार मकान की दीवार से टकराकर सड़क पर पलट गई. हादसे के दौरान कार में एक बच्चा सहित चार लोग सवार थे. हालांकि कार में सवार एक महिला के हाथ में चोट आई है. महिला को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बताया जाता है कि कट्टीपारा का एक परिवार किनलुर के एक मंदिर में दर्शन करने के बाद वापस घर लौट रहा था. इसी दौरान यह हादसा हो गया. हादसे के समय कार में सवार लोगों के द्वारा सीट बेल्ट सहित सुरक्षा उपायों का पालन किए जाने की वजह से बचाया जा सका. इस संबंध में पुलिस का कहना है कि हादसे का शिकार हुआ परिवार अधिक जानकारी देने से परहेज कर रहा है.