दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तौकते तूफान में डूबे बार्ज पी 305 का कैप्टन राकेश बल्लव अभी भी लापता - बार्ज पी 305 का कैप्टन

कैप्टन राकेश बल्लव पर आरोप है कि उन्होंने मौसम विभाग की ओर से जारी अलर्ट को गंभीरता से नहीं लिया, जिससे जहाज पर मौजूद कई लोगों की मौत हुई और बाकी लोगों की जान खतरे में आ गई थी.

बार्ज पी 305
बार्ज पी 305

By

Published : May 22, 2021, 5:29 PM IST

मुंबई :भयंकर तौकते चक्रवात आने सेअरब सागर में डूबे बार्ज पी 305 के कैप्टन राकेश बल्लव अभी भी लापता हैं. बार्ज पी 305 पर काम करने वाले कर्मचारी मुस्तफिजुर रहमान शेख कि शिकायत पर उनके खिलाफ मुंबई के येलो गेट पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया था.

नौसेना द्वारा की जा रही इस तहकीकात में कैप्टन राकेश बल्लव का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है. जहाज से रेस्क्यू किए गए कर्मचारियों से मिली जानकारी के अनुसार, जब बार्ज पी 305 के रेस्क्यू के लिए नौसेना का जहाज आया था, तो सबसे पहले कैप्टन राकेश बल्लव ने उस पर छलांग लगाई थी.

ये भी पढे़ं : एअर इंडिया ने माना 45 लाख यात्रियों की जानकारी में लगी सेंध

रेस्क्यू के दौरान समुद्र में जहाज के डूबने की जानकारी कुछ कर्मचारियों ने नाम ना बताने की शर्त पर दी है. बता दें कि कैप्टन राकेश बल्लव पर आरोप है कि उन्होंने मौसम विभाग की ओर से जारी अलर्ट को गंभीरता से नहीं लिया, जिससे जहाज पर मौजूद कई लोगों की मौत हुई और बाकी लोगों की जान खतरे में आ गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details