दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पंजाब के 4 पूर्व मंत्रियों ने भाजपा का दामन थामा तो कैप्टन अमरिंदर सिंह ने दी बधाई - Punjab Congress leaders join BJP

कैप्टन अमरिंदर ने इन सभी को बधाई देते हुए अपने एक ट्वीट में लिखा कि इन सभी नेताओं को शुभकामनाएं और इन्होंने सही दिशा में कदम उठाया. इसके साथ ही उन्होंने यह भी लिखा कि यह तो बस एक शुरुआत है.

पंजाब के 4 पूर्व मंत्रियों ने भाजपा का दामन थामा तो अमरिंदर सिंह ने दी बधाई
पंजाब के 4 पूर्व मंत्रियों ने भाजपा का दामन थामा तो अमरिंदर सिंह ने दी बधाई

By

Published : Jun 5, 2022, 2:09 PM IST

चंडीगढ़ :पंजाब में कांग्रेस पार्टी को लगातार झटके लग रहे हैं. वरिष्ठ नेता सुनील जाखड़ में बाद हाल ही में कांग्रेस के चार पूर्व मंत्री और एक पूर्व विधायक केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की उपस्थिति में भाजपा में शामिल हो गए. भाजपा में इनके शामिल होते ही पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इन सभी को बधाई देते हुए इसे सही कदम बताया. इतना ही नहीं उन्होंने अपरोक्ष रूप से कांग्रेस को चेतावनी देते कहा यह तो बस एक शुरुआत है.

दरअसल, शनिवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की उपस्थिति में कांग्रेस के चार पूर्व मंत्री और एक पूर्व विधायक भाजपा में शामिल हो गए. इन नेताओं में पूर्व मंत्री डॉ. राजकुमार वेरका, शाम सुंदर अरोड़ा, गुरप्रीत सिंह कांगड़, बलबीर सिंह सिद्धू के अलावा मोहाली के मेयर अमरजीत सिंह, पूर्व विधायक केवल सिंह ढिल्लों, और कमलजीत सिंह ढिल्लों शामिल हैं. इसके अलावा अकाली दल से मोहिंदर कौर और सरूप सिंगला ने भी भाजपा का दामन थामा. इसके बाद कैप्टन अमरिंदर ने इन सभी को बधाई देते हुए अपने एक ट्वीट में लिखा कि इन सभी नेताओं को शुभकामनाएं और इन्होंने सही दिशा में कदम उठाया. इसके साथ ही उन्होंने यह भी लिखा कि यह तो बस एक शुरुआत है.

पढ़ें: चंडीगढ़: अमित शाह की मौजूदगी में पंजाब कांग्रेस के पांच नेता भाजपा में शामिल

भाजपा में शामिल हुए कांग्रेस के कई नेता पिछली कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में भ्रष्टाचार के आरोपों में भी फंस चुके हैं. आप के मुख्य प्रवक्ता मलविंदर सिंह कांग ने कहा कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में कांग्रेस के पूर्व मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू, गुरप्रीत सिंह कांगड़, शाम सुंदर अरोड़ा, राजकुमार वेरका और भाजपा में शामिल हुए विधायक केवल सिंह ढिल्लों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे. आप प्रवक्ता ने कहा कि पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह चुनाव के दौरान कई भ्रष्ट मंत्रियों की फाइलें मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान को सौंपने का दावा कर रहे थे, लेकिन उन फाइलों के जरिए बंद हो गए हैं.

आप प्रवक्ता कांग ने कहा कि कांग्रेस नेताओं के बीजेपी में शामिल होने के पीछे कैप्टन अमरिंदर सिंह का भी हाथ हो सकता है. हो सकता है कि उन्होंने पंजाब सरकार के बजाय भ्रष्ट मंत्रियों की फाइलें भाजपा को दी हों. आप प्रवक्ता ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा देश में अपनी विचारधारा का प्रचार करने का दावा करती है लेकिन भाजपा को पंजाब में कांग्रेस के अलावा पार्टी में शामिल होने के लिए कोई नेता नहीं मिला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details