चंडीगढ़ : पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के रिश्तेदारों पर ईडी की छापेमारी चुनावी हमले का मुद्दा बनता जा रहा है. भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी इसे लेकर कांग्रेस पर हमलावर है. अब इस मामले में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने भी चौंकाने वाली टिप्पणी कर दी है. उनका कहना है कि उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को पार्टी के कुछ विधायकों के अवैध खनन में शामिल होने की सूचना दी थी. कैप्टन ने सीएम चन्नी की भूमिका पर भी सवाल उठाए हैं.
कैप्टन ने दावा किया है कि उनकी शिकायत पर सोनिया गांधी ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी. पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि सीएम के रिश्तेदारों पर छापे डाले जा रहे हैं, तो इसका श्रेय उन्हें ही दिया जाना चाहिए, क्योंकि मामला उनकी सरकार ने ही दर्ज कराए थे. कैप्टन ने यह भी माना कि वह स्वयं अवैध रेत खनन मामले में कार्रवाई नहीं कर सके. अमरिंदर ने सिंह ने कहा कि उन्होंने चरणजीत सिंह चन्नी की कई मौकों पर मदद की थी. एक बार तो 'मीटू' वाले मामले में भी मदद की थी. कैप्टन ने दावा किया कि चन्नी खुद ही उनके पास मदद के लिए आए थे.
प्रधानमंत्री की सुरक्षा वाले मुद्दे पर कैप्टन ने कहा कि चन्नी ने जो कुछ भी किया, वह सब पहले से स्क्रिप्टेड था. उन्होंने कहा कि जानबूझकर पीएम के काफिले के बीच किसानों को भेजा गया. पुलिस को कार्रवाई से रोका गया.