चंडीगढ़:पंजाब विधान सभा चुनाव 2022 को लेकर सभी राजनीतिक दल अपनी तैयारी में जुट गए हैं. भारतीय जनता पार्टी भी अपनी किस्मत को अजमा रही है. कृषि कानून को रद्द करने के बाद बीजेपी अपने मंसूबों को पूरे करना चाहती है. इस वजह से वह कोइ भी मौका गंवाना नहीं चाहती.
वहीं राज्य के पूर्व सीएम अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh) ने रविवार को यह एलान किया कि वह पंजाब विधान सभा चुनाव (punjab assembly election 2022) में अपनी किस्मत पटियाला (Patiala) से अजमाएंगे. बता दें, पटियाला को उनका पारिवारिक गढ़ माना जाता है.
अमरिंदर सिंह ने चार बार पटियाला सीट का प्रतिनिधित्व किया है, जबकि उनकी पत्नी परनीत कौर ने 2014 में इस सीट से जीत हासिल की. सिंह ने पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में नियुक्त नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) के साथ एक तीखे सत्ता संघर्ष के बाद सितंबर में पंजाब के मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था.