नई दिल्ली : पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस को करारा जवाब दिया है. पंजाब विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद गुरुवार को पार्टी प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला हार का ठीकरा कैप्टन अमरिंदर सिंह के साढ़े चार के शासन पर फोड़ दिया था. इसके जवाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ट्वीट किया की कांग्रेस का नेतृत्व कभी नहीं सीखेगा. उन्होंने सवाल किया कि यूपी में कांग्रेस की शर्मनाक हार का जिम्मेदार कौन है? मणिपुर, गोवा, उत्तराखंड के बारे में क्या? उन्होंने तंज किया कि इन सवालों का जवाब दीवार पर बड़े अक्षरों में लिखा हुआ है लेकिन हमेशा की तरह मुझे लगता है कि कांग्रेस के नेता इसे पढ़ने से बचेंगे.
आम आदमी पार्टी पंजाब में कांग्रेस को सत्ता से बेदखल करते हुए 117 में से 92 सीटों पर शानदार जीत दर्ज की है. कांग्रेस के खाते में सिर्फ 20 सीटें ही आईं. पंजाब में आम आदमी की एकतरफा जीत के बाद कांग्रेस प्रवक्ता ने इसके लिए कैप्टन अमरिंदर सिंह के शासनकाल को जिम्मेदार ठहराया था. रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा था कि पंजाब में कांग्रेस ने चरणजीत सिंह चन्नी के माध्यम से एक नया नेतृत्व प्रस्तुत किया था, लेकिन कैप्टन अमरिंदर सिंह के तहत 4.5 साल की पूरी सत्ता विरोधी लहर को दूर नहीं किया जा सका. इस कारण पंजाब के लोगों ने बदलाव के लिए आप को वोट दिया.