चंडीगढ़ : पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने घोषणा की है कि आगामी पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab assembly elections) में उनकी पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस, भाजपा और सुखदेव सिंह ढींडसा की पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी.
अमरिंदर सिंह ने सोमवार को चंडीगढ़ में अपनी नई पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस के कार्यालय का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने आगामी पंजाब विधानसभा चुनाव भाजपा और सुखदेव सिंह ढींडसा की पार्टी के साथ लड़ने का एलान किया. कैप्टन कहा कि उनकी इस बारे में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से बात हुई है. सीटों के बंटवारे पर जल्द ही फैसला लिया जाएगा.
पंजाब में गठबंधन के सवाल पर सिंह ने कहा, 'सैद्धांतिक तौर पर फैसला हो चुका है, अब सीटों का बंटवारा करना है. हम ढींडसा जी की पार्टी (शिअद संयुक्त) के साथ भी सीट बंटवारा करेंगे. मैं दोनों पार्टियों से कहूंगा कि हमें जिताऊ उम्मीदवारों को चुनना होगा और उनका समर्थन करना होगा.'
पूर्व मुख्यमंत्री ने दावा किया कि हमारा उद्देश्य पंजाब विधानसभा चुनाव जीतना है और हम इसमें कामयाब होंगे.