दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सीएम अमरिंदर ने सिद्धू को किया खुला चैलेंज, कहा- पटियाला से मेरे खिलाफ चुनाव लड़कर दिखाएं

पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने नवजोत सिंह सिद्धू पर बड़ा निशाना साधा है. उन्होंने सिद्धू को चैलेंज करते हुए कहा कि वह पटियाला सीट से उनके खिलाफ चुनाव लड़ कर दिखाएं उनका भी वैसा हाल होगा जैसे जनरल जेजे सिंह का हुआ था.

अमरिंदर-सिद्धू
अमरिंदर-सिद्धू

By

Published : Apr 27, 2021, 9:04 PM IST

चंडीगढ़ :पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की मुश्किलें उन्हीं के विधायक और मंत्री बढ़ाने में लगे हुए हैं. इसी बीच मुख्यमंत्री ने नवजोत सिंह सिद्धू पर बड़ा निशाना साधा है. अमरिंदर सिंह ने सिद्धू को चैलेंज करते हुए कहा कि वह पटियाला सीट से उनके खिलाफ चुनाव लड़ कर दिखाएं उनका भी वैसा हाल होगा जैसे जनरल जेजे सिंह का हुआ था.

उक्त बातें मुख्यमंत्री ने एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहीं. उन्होंने कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू को कोई भी पार्टी लेने को तैयार नहीं है.

इससे पहले कल मंत्रिमंडल की बैठक में जहां पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रधान सुनील जाखड़ और सहकारिता एवं जेल मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने इस्तीफे की पेशकश की. वहीं आज मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने दो चरणों में मालवा जोन के 30 विधायकों के साथ बेअदबी और बहबल कला गोलीकांड मामले को लेकर चर्चा की कि किस तरीके से नई एसआईटी और कानूनी मदद से दोषियों को सजा दिलवाई जा सके.

नवजोत सिंह सिद्धू का ट्विट

पढ़ें -पंजाब : स्थाई नियुक्ति की मांग कर रहे संविदा डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मियों की हड़ताल

इस सिलसिले में दूसरे चरण की बैठक खत्म होने के बाद कांग्रेसी विधायक कुशलदीप सिंह ढिल्लों ने मीडिया को बताया कि बेअदबी और गोलीकांड मामले को लेकर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह सभी विधायकों से बातचीत कर दोषियों को सजा दिलवाने के लिए रास्ता निकालने की तैयारी कर रहे हैं. लेकिन जब उनसे नवजोत सिंह सिद्धू के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अभी मुख्यमंत्री का बयान नहीं सुना है कि सिद्धू उनके सामने पटियाला से चुनाव लड़ें. हालांकि, उन्होंने कहा कि सुनील जाखड़ और सुखजिंदर सिंह रंधावा ने लोगों की भावनाओं के मुताबिक अपने इस्तीफे की पेशकश मुख्यमंत्री के सामने की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details