अयोध्या : कैप्टन अफजाल अहमद खान (captain afzal ahmed) का सोमवार देर रात अयोध्या के लक्ष्मण पुरी कालोनी स्थित आवास पर निधन हो गया. वे 81 वर्ष के थेखान का स्वास्थ्य बीते कुछ दिनों से ठीक नहीं चल रहा था. कैप्टन अफजाल अहमद अयोध्या के सोहावल तहसील क्षेत्र के धन्नीपुर गांव में प्रस्तावित मस्जिद के लिए गठित इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन (indo-islamic cultural foundation) के ट्रस्टी थे. उन्हें राष्ट्रपति शंकर दयाल शर्मा द्वारा समाज रत्न का पुरस्कार भी प्रदान किया गया था.
भारत-चीन और भारत-पाकिस्तान के युद्ध में थल सेना के कैप्टन थे अफजाल अहमद
कैप्टन अफजाल अहमद के बेटे और वरिष्ठ पत्रकार अरशद अफजाल अहमद के मुताबिक, उनके पिता थल सेना में कैप्टन थे. उन्होंने 1965 के भारत-चीन युद्ध और 1971 में पाकिस्तान के साथ युद्ध में अपनी सक्रिय भूमिका अदा की थी. उनके बेहतर कार्यों के कारण उन्हें सेना मेडल से भी सम्मानित किया गया था. सेवानिवृत्त होने के बाद वह समाज सेवा के कार्य में लगे रहे. अफजाल अहमद 81 वर्ष के थे और पिछले साल ही मस्जिद निर्माण ट्रस्ट में दसवें सदस्य के तौर पर शामिल हुए थे. कैप्टन अफजाल मस्जिद निर्माण ट्रस्ट में सबसे उम्रदराज व्यक्ति थे. कैप्टन अफजाल अहमद का अंतिम संस्कार मंगलवार को जोहर की नमाज के बाद अमानीगंज के बक्शी बाबा कब्रिस्तान में किया जाएगा.
इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन ट्रस्ट के सदस्यों ने जताया शोक