चंडीगढ़ : अमरिंदर सिंह ने नई पार्टी (Amarinder Singh New Party) बनाने का एलान किया है. उन्होंने कहा कि पार्टी का नाम अभी फाइनल नहीं हुआ है. अमरिंदर सिंह ने पार्टी के चुनाव चिह्न पर कहा कि इसका फैसला चुनाव आयोग करेगा. प्रेस वार्ता में अमरिंदर सिंह ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री के रूप में जो कार्य किए हैं. उनका ब्यौरा मीडिया से शेयर करना चाहते हैं. उन्होंने कांग्रेस पार्टी के चुनाव पूर्व घोषणा पत्र और अपनी सरकार के किए गए कार्यों को लेकर अलग-अलग दस्तावेज पेश किए हैं. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार में मंत्री रहे लोगों ने मामूली बातों को लेकर सरकार को अस्थिर करने की कोशिशें की. वे किसी का नाम नहीं लेना चाहते, क्योंकि उनके किए गए काम सरकार के प्रदर्शन की गवाही हैं. उन्होंने कहा कि बतौर मुख्यमंत्री उन्होंने जो भी काम किए हैं, उसका पूरा हिसाब देंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के घोषणा पत्र में जितने भी वादे किए गए थे, उनमें अधिकांश पूरे किए गए हैं.
अमरिंदर सिंह ने पंजाब की सुरक्षा को लेकर कहा कि हालात संवेदनशील हैं. पंजाब की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जा सकता. सीमा पार से नशे की तस्करी हो रही है. मादक पदार्थों की तस्करी के लिए ड्रोन का प्रयोग हो रहा है. पहले आंतकी बॉर्डर पर लगी तारों कर नीचे सुरंग बनाकर आते थे. अब ड्रोन के जरिये हथियार सप्लाई कर रहे है. फ़ौज देश कि रक्षा के लिए है. पंजाब ने बहुत सफर किया है. सुरक्षा को लेकर मैं हमेशा से गंभीर रहा हूं. ड्रोन बहुत बड़ा ख़तरा है. एडवांस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जा रहा है.
उन्होंने कहा, मुझे नहीं पता कि सभी दलों ने क्या चर्चा की है, लेकिन बीएसएफ क्षेत्राधिकार के बारे में पूरी तरह से गलत धारणा है. सरकारों की ज़िम्मेदारी बनती है कि ऐसे मामलों को गंभीरता से लें न कि सुरक्षा के मामलों में राजनीति करें.
अमरिंदर सिंह ने कहा, पंजाब में ड्रोन लगातार आ रहे है, पंजाब इंटेलिजेंस, रॉ, बीएसएफ,पंजाब पुलिस जानकारी साझा करती है पुलिस पूरी तरह से आंतकवाद से निपटने में सक्षम नहीं है. सीआरपीएफ और बाकी फ़ौज को पंजाब में रखना पड़ेगा. पाकिस्तान और खालिस्तान पजाब का माहौल खराब करना चाहते हैं. इसलिए इस मुद्दे पर राजनीति ना कि जाए.
पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly Elections) से पहले कैप्टन अमरिंदर सिंह ने नई पार्टी (Amarinder Singh New Party) बनाने की घोषणा की है.
बता दें कि मंगलवार को रवीन ठुकराल ने अमरिंदर सिंह के हवाले से कहा कि व्यक्तिगत हमलों से लेकर अब वे पटियाला और अन्य जगहों पर मेरे समर्थकों की धमकियों और उत्पीड़न तक पहुंच गए हैं.
अमिरिंदर सिंह ने कहा कि वे अपने प्रतिद्वंद्वियों को बता देना चाहते हैं कि वे मुझे इतने निचले स्तर के राजनीतिक खेल से नहीं हरा सकते. इस तरह के हथकंडे से वे न तो वोट जीतेंगे और न ही लोगों का दिल जीत सकेंगे.
रवीन ठुकराल ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, 'जो लोग मेरे साथ खड़े हैं, उन्होंने ऐसा इसलिए किया है क्योंकि वे पंजाब की शांति और विकास में विश्वास करते हैं और काम करना जारी रखना चाहते हैं. वे डराने-धमकाने या उत्पीड़न के ऐसे क्षुद्र कृत्यों से नहीं डरेंगे. हम पंजाब के भविष्य के लिए लड़ते रहेंगे.
बता दें कि विगत 19 अक्टूबर को कैप्टन अमरिंदर सिंह के मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल ने ट्वीट कर (Raveen Thukral Amarinder Singh Party) इसकी जानकारी दी थी. ठुकराल ने अमरिंदर सिंह के हवाले से लिखा था, 'पंजाब के भविष्य की लड़ाई जारी है. एक साल से अधिक समय से अपने अस्तित्व के लिए संघर्ष कर रहे हमारे किसानों सहित पंजाब और उसके लोगों के हितों की सेवा के लिए जल्द ही अपनी खुद की राजनीतिक पार्टी शुरू करने की घोषणा करूंगा.'