चंडीगढ़ : पंजाब में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की अगुआई में होंगे. क्योंकि हाल ही में हुए निकाय चुनावों में लोगों ने उनके नेतृत्व में विश्वास जताते हुए भारी बहुमत से पार्टी को जिताया. यह जानकारी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने सोमवार को दी.
'2022 के लिए कैप्टन'
मुख्यमंत्री की ओर से स्मार्ट सिटी तथा अमरूत स्कीमों के तहत 1087 करोड़ रुपये के विकास प्रोजेक्टों की शुरुआत को लेकर आयोजित कार्यक्रम के दौरान जाखड़ ने कहा कि हाल के निकाय चुनाव में जीत ने साफ कर दिया है कि लोग कैप्टन सिंह के नेतृत्व में भरोसा करते हैं और कांग्रेस मिशन '2022 के लिए कैप्टन' की शुरुआत पहले ही कर चुकी है और अगले साल चुनाव उनके नेतृत्व में ही होगा.
पंजाब संकट के दौर से गुजर रहा
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कैप्टन सिंह ने कठिन समय में कांग्रेस का नेतृत्व किया तथा पंजाब के लोग प्रदेश के प्रति उनके योगदान को भली भांति जानते हैं. उन्होंने कहा कि पंजाब मौजूदा समय में संकट के दौर से गुजर रहा है. चाहे कोरोना हो या कृषि कानून जिनके कारण किसान आंदोलन हो या फिर केंद्र के पंजाब के प्रति सौतेला रवैया, इन मसलों के कारण राज्य सरकार को कठिनाई के दौर से गुजरना पड़ रहा है और ऐसे में कैप्टन सिंह की दूरदर्शिता और कुशल नेतृत्व ही इस हालात से उबार सकता है.