चंडीगढ़ : पंजाब कांग्रेस में गुटबाजी की खबरों के बीच राज्य के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ( Chief Minister Captain Amarinder Singh ) पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गांधी ( Sonia Gandh) से मुलाकात की. मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए अमरिंदर सिंह ने कहा कि मैं कांग्रेस अध्यक्ष से मिला, पार्टी के आतंरिक मामले और पंजाब के विकास पर उनसे बात हुई. जो फैसला कांग्रेस अध्यक्ष करेंगी, हम उस पर पूरा अमल करेंगे. पंजाब आगामी चुनाव के लिए तैयार है.
नवजोत सिंह सिद्धू पर सवाल पूछे जाने पर पंजाब के मुख्यमंत्री ने कहा किमैं सिद्धू साहब के बारे में कुछ नहीं जानता, मैंने अपनी सरकार के काम और राजनीतिक मुद्दों पर कांग्रेस अध्यक्ष से चर्चा की.
सोनिया के आवास 10 जनपथ पर उनके साथ करीब डेढ़ घंटे की मुलाकात के बाद सिंह ने कहा कि जो फैसला कांग्रेस अध्यक्ष करेंगी, हम उसे स्वीकार करेंगे. पंजाब में हम चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार हैं.
माना जा रहा है कि सोनिया गांधी और अमरिंदर की इस मुलाकात के दौरान कांग्रेस की पंजाब इकाई में कलह को दूर करने के फॉर्मूले पर चर्चा हुई है. प्रदेश कांग्रेस में यह संकट आरंभ होने के बाद अमरिंदर सिंह की कांग्रेस अलाकमान के साथ यह पहली मुलाकात है.
कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि पार्टी आलाकमान मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू दोनों, के लिए सम्मानजनक स्थिति वाले फॉर्मूले से पंजाब में पार्टी की कलह को दूर करने और कुछ महीने बाद होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी को एकजुट करने की कोशिश कर रहा है.
इससे पहले अमरिंदर ने सांसद रवनीत बिट्टू, विधायक राजूमार वेरका और पूर्व विधायक अश्विनी सेखरी सहित राज्य के कुछ नेताओं के साथ बैठक की. यह बैठक दिल्ली के कपूरथला हाउस में हुई. रवनीत बिट्टू ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व से सांसद या विधायक बने हैं. हम उनके साथ हैं. बाकी का फैसला पार्टी का आलाकमान लेगा.