दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कैप्टन ने कांग्रेस के साथ बातचीत की खबरों को किया खारिज, कहा- मेलजोल का समय खत्म - अमरिंदर सिंह की नई पार्टी का नाम

कैप्टन ने कांग्रेस के साथ अपनी वार्ता की खबरों को सिरे से खारिज करते हुए स्पष्ट कर दिया कि अब मेलजोल का समय खत्म हाे चुका है.

कैप्टन
कैप्टन

By

Published : Oct 30, 2021, 9:18 PM IST

नई दिल्ली:पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने शनिवार को मीडिया रिपोर्टों को खारिज करते हुए कहा कि वह जल्द ही अपनी राजनीतिक पार्टी शुरू करने के अपने वादे को दोहराते हुए कांग्रेस के साथ बैकएंड बातचीत कर रहे हैं.

कई मीडिया रिपोर्टों में दावा किया गया है कि कांग्रेस नेता कैप्टन को पार्टी में बने रहने के लिए मनाने के लिए बातचीत में लगे हुए हैं क्योंकि एक नया राजनीतिक संगठन बनाने की उनकी घोषणा से कैडर वोटों का विभाजन हाे जाएगा.

इस मामले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कैप्टन अमरिंदर सिंह ने एक बयान में कहा कि कांग्रेस के साथ उनकी वार्ता की रिपोर्ट गलत है. उन्हाेंने स्पष्ट कर दिया कि अब मेलजोल का समय समाप्त हो गया है. पार्टी से अलग होने का निर्णय बहुत सोच-समझकर लिया गया और वह फाइनल है. उन्हाेंने कहा कि मैं सोनिया गांधी का उनके समर्थन के लिए आभारी हूं. लेकिन अब कांग्रेस में नहीं रहूंगा.

उन्होंने आगे कहा कि मैं जल्द ही अपनी पार्टी लॉन्च करूंगा और पंजाब चुनाव 2022 के लिए बीजेपी, अकाली गुटों और अन्य के साथ सीटों के बंटवारे के लिए बातचीत करूंगा. एक बार किसान की समस्या का समाधान हो जाए. मैं पंजाब और उसके किसानों के हित में ठाेस कदम उठाऊंगा.

कैप्टन पहले ही घोषणा कर चुके हैं कि वह आगामी पंजाब विधानसभा चुनावों में सभी 117 सीटों पर उम्मीदवार उतारेंगे. इस घोषणा के बाद कांग्रेस पार्टी अपने उन नेताओं को रोकने के प्रयास कर रही है, जिन्हें कैप्टन के करीबी सहयोगी के रूप में माना जाता है, ताकि वे अपने नए राजनीतिक दल में शामिल हो सकें.

पढ़ें :पंजाब: 'कैप्टन' की प्रेस कंफ्रेंस कल, करेंगे बड़ा धमाका

ABOUT THE AUTHOR

...view details