चंडीगढ़ : पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सिद्धू समेत कई कांग्रेसियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. हमेशा की तरह उनके निशाने पर सबसे ज्यादा नवजोत सिंह सिद्धू हैं. कैप्टन ने एलान किया है कि वह सिद्धू को पंजाब का सीएम बनने से रोकने के लिए वो कोई भी कुर्बानी देने को तैयार हैं. कैप्टन ने कहा कि आगामी विधान सभा चुनाव में नवजोत सिंह सिद्धू सीएम चेहरा हुए तो उनके खिलाफ अपना मजबूत उम्मीदवार उतारूंगा और सिद्धू को किसी भी हाल में मुख्यमंत्री नहीं बनने दूंगा क्योंकि वह देश के लिए बड़ा खतरा है.
पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने नवजोत सिंह सिद्धू और कांग्रेस हाईकमान के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली है. अमरिंदर सिंह ने कहा कि सिद्धू सीएम न बने इसके लिए वह कोई भी कुर्बानी देने को तैयार हैं. कैप्टन ने राहुल और प्रियंका गांधी को अनुभवहीन बताते हुए कहा कि उनके सलाहकार उन्हें बरगला रहे हैं. दरअसल पंजाब में चरणजीत सिंह चन्नी के सीएम बनने के बाद ही कैप्टन के अगले दांव पर सबकी नजर है. कैप्टन ने चन्नी के शपथग्रहण समारोह में शामिल न होकर साफ तौर पर जाहिर करा दिया था कि वह हाईकमान के फैसले से नाराज हैं.
कैप्टन अमरिंदर सिंह के मीडिया प्रभारी ने ट्वीट किया है कि अगर सिद्धू सुपर सीएम की तरह व्यवहार करेंगे तो पंजाब कांग्रेस सुचारू रूप से नहीं चल पाएगी. इस ड्रामा मास्टर के नेतृत्व में बहुत बड़ी बात होगी अगर पंजाब में कांग्रेस दहाई का अंक छूने में भी कामयाब हो जाए.