नई दिल्ली :पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ट्वीट किया कि तालिबान शासित अफगान सरकार द्वारा धार्मिक अल्पसंख्यकों के उत्पीड़न की कड़ी निंदा करते हैं. भारत सरकार से उन सभी लोगों को तुरंत निकालने का आग्रह करते हैं जो अफगानिस्तान छोड़ना चाहते हैं. साथ ही उनका पुनर्वास भी सुनिश्चित किया जाए.
क्या हैं आज के हालात
अफगानिस्तान में लगातार खराब होते हालातों के बीच यहां के अल्पसंख्यक सिख समुदाय के पास व्यावहारिक रूप से दो ही विकल्प रह गए हैं. या तो वे सुन्नी मुसलमान बन जाएं या देश छोड़ दें. इंटरनेशनल फोरम फार राइट्स एंड सेक्युरिटी की रिपोर्ट में यह बात कही गई है.
रिपोर्ट बताती है कि अफगानिस्तान में सिखों की संख्या कभी हजारों में थी. वर्षों के प्रवास और मृत्यु से वे तबाह हो गए. अफगानिस्तान में उन्हें व्यवस्थागत भेदभाव का सामना करना पड़ता है और उन्हें धार्मिक हिंसा का शिकार बनाया जाता है. इस देश में सिखों की बड़ी आबादी काबुल में रहती है जबकि इनकी कुछ संख्या गजनी और नांगरहार प्रांतों में भी निवास करती है.