हैदराबाद :पंजाब कांग्रेस में सियासी उठापटक जारी है. पहले नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब कांग्रेस (Punjab Congress) के प्रदेश अध्यक्ष (State President) पद से इस्तीफा देकर सबको चौंकाया, फिर बुधवार को पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात कर कांग्रेस का 'हाथ' छोड़ने का साफ संकेत दे दिया. उस संकेत पर आज मुहर भी लग गई जब कैप्टन ने खुद इसका एलान कर दिया कि 'बीजेपी में शामिल नहीं हो रहा हूं लेकिन कांग्रेस छोड़ रहा हूं, अपमान नहीं झेल सकता.'
इस सबके बीच एक दिलचस्प पहलू ये भी है कि कैप्टन सिर्फ बयान तक ही सीमित नहीं रहे, बल्कि अपने ट्वीटर अकाउंट को भी अपडेट कर पंजाब की राजनीति को साफ संकेत दे दिए, जबकि सिद्धू अभी भी क्रिकेट की 'गुगली' की तरह किस तरफ घूमेंगे ये तय नहीं है. उनका ट्वीटर अकाउंट तो कम से कम यही कहता है, जिसमें वह अभी भी 'पंजाब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष' हैं.
क्या कहता है कैप्टन का ट्वीटर बायो
कैप्टन अमरिंदर सिंह (Capt Amarinder Singh) का ट्वीटर बायो देखें तो उसमें लिखा है आर्मी वेटरन, पूर्व मुख्यमंत्री पंजाब, राज्य की सेवा करना जारी. मतलब साफ है कि कैप्टन का बायो भी उनके ऐलान के बाद 'कांग्रेस मुक्त' हो गया है. कैप्टन ने अपने ऐलान में भी ये साफ कर दिया कि पंजाब का हित सर्वोपरि है. उन्होंने कहा, मैं इस्तीफा दूंगा ... पार्टी में नहीं रहूंगा. उन्होंने कहा कि वह अभी भी पंजाब के हित में अपने विकल्पों के बारे में सोच रहे थे, जिनकी सुरक्षा उनके लिए प्रमुख प्राथमिकता थी.अमरिंदर सिंह ने कहा, मेरे साथ इस तरह का अपमानजनक व्यवहार नहीं किया जाएगा..मैं इस तरह का अपमान नहीं सहूंगा. उन्होंने कहा कि उनके सिद्धांत और विश्वास उन्हें कांग्रेस में बने रहने की अनुमति नहीं देते हैं.
सिद्धू के बायो में क्या