दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

विवाद खत्म या शक्ति प्रदर्शन के लिए कैप्टन अमरिंदर की 'लंच डिप्लोमेसी' - लंच डिप्लोमेसी को एक्टिवेट

पंजाब मुख्यमंत्री (Punjab CM) कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amrinder Singh) की दिल्ली आलाकमान के साथ बैठक से पहले उन्होंने नाराज पार्टी नेताओं को मनाने के लिए लंच डिप्लोमेसी अपनाई है. कांग्रेस के हिंदू नेताओं की नाराजगी दूर करने का कैप्टन ने ये उपाय निकाला है. कहा जा सकता है कि इस बैठक से सीएम कैप्टन ने एक तीर से दो शिकार किए हैं, जहां इस बैठक को विवाद खत्म करने के रूप में देखा जा रहा, तो दूसरी तरफ कैप्टन शक्ति प्रदर्शन भी कर रहे हैं.

पंजाब सीएम ने एक्टिवेट की 'लंच डिप्लोमेसी'
पंजाब सीएम ने एक्टिवेट की 'लंच डिप्लोमेसी'

By

Published : Jul 1, 2021, 2:41 PM IST

Updated : Jul 1, 2021, 4:47 PM IST

चंडीगढ़ : पंजाब मुख्यमंत्री (Punjab CM) कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amrinder Singh) की दिल्ली आलाकमान के साथ बैठक से पहले उन्होंने नाराज पार्टी नेताओं को मनाने के लिए लंच डिप्लोमेसी को एक्टिवेट कर लिया है. कांग्रेस के हिंदू नेताओं की नाराजगी दूर करने का कैप्टन ने ये उपाय निकाला है.

दरअसल, कैप्टन अमरिंदर सिंह की सरकार में लगातार हो रही उपेक्षा से हिंदू नेता नाराज चल रहे हैं. इसके मद्देनजर मुख्यमंत्री ने लंच डिप्लोमेसी को आजमाने का फैसला किया है. इस दौरान वे राज्य के 24 से ज्यादा हिंदू नेताओं के साथ बैठक की.

सूत्रों के मुताबिक पंजाब में चुनाव से पहले एंटी इनकंबेंसी का असर कम करने के लिए कैबिनेट में कुछ फेरबदल किए जाने की संभावना है. इसके अलााव नवजोत सिंह सिद्धू को भी बड़ा पद मिलने की आशंका जताई जा रही है.

नाराज नेताओं के साथ पंजाब सीएम की बैठक

इस बैठक से सीएम कैप्टन ने एक तीर से दो शिकार किए हैं, जहां इस बैठक को विवाद खत्म करने के रूप में देखा जा रहा, तो दूसरी तरफ कैप्टन शक्ति प्रदर्शन भी कर रहे हैं.

पढ़ें :AICC समिति से मिले कैप्टन, खड़गे बोले-मिलकर लड़ेंगे चुनाव

बता दें मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के मंत्रिमंडल में दलित कोटा में ब्रह्म महिंद्रा, विजेंद्र सिंगला, भारत भूषण आशु, शाम सुंदर अरोड़ा और अरुणा चौधरी सहित पांच कैबिनेट मंत्री शामिल हैं. कुमार वेरका को भी मंत्री का दर्जा दिया गया है.

Last Updated : Jul 1, 2021, 4:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details