चंडीगढ़ : पंजाब मुख्यमंत्री (Punjab CM) कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amrinder Singh) की दिल्ली आलाकमान के साथ बैठक से पहले उन्होंने नाराज पार्टी नेताओं को मनाने के लिए लंच डिप्लोमेसी को एक्टिवेट कर लिया है. कांग्रेस के हिंदू नेताओं की नाराजगी दूर करने का कैप्टन ने ये उपाय निकाला है.
दरअसल, कैप्टन अमरिंदर सिंह की सरकार में लगातार हो रही उपेक्षा से हिंदू नेता नाराज चल रहे हैं. इसके मद्देनजर मुख्यमंत्री ने लंच डिप्लोमेसी को आजमाने का फैसला किया है. इस दौरान वे राज्य के 24 से ज्यादा हिंदू नेताओं के साथ बैठक की.
सूत्रों के मुताबिक पंजाब में चुनाव से पहले एंटी इनकंबेंसी का असर कम करने के लिए कैबिनेट में कुछ फेरबदल किए जाने की संभावना है. इसके अलााव नवजोत सिंह सिद्धू को भी बड़ा पद मिलने की आशंका जताई जा रही है.