नई दिल्ली : पंजाब के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद अमरिंदर सिंह ने नवजोत सिंह सिद्धू पर वार करते हुए कहा, नवजोत सिंह सिद्धू एक अक्षम आदमी है. मुख्यमंत्री पद के लिए नवजोत सिंह सिद्धू के नाम की संभावना का विरोध करते हुए उन्होंने कहा कि जो एक मंत्रालय ठीक से नहीं चला सके, वो भला राज्य क्या चलाएंगे.
अमरिंदर सिंह ने कहा, मैं अगले सीएम चेहरे के लिए उनके नाम का विरोध करूंगा. उसका संबंध पाकिस्तान से है. यह राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा होगा. वह (पाकिस्तान सेना प्रमुख) कमर जावेद बाजवा और पाकिस्तान के प्रधान मंत्री इमरान खान के दोस्त हैं, अगर उन्हें अगले सीएम चेहरे के रूप में चुना जाता है तो मैं विरोध करूंगा.
उन्होंने कहा, अपने देश की खातिर, मैं पंजाब के सीएम के लिए उनके (नवजोत सिंह सिद्धू) नाम का विरोध करूंगा. यह राष्ट्रीय सुरक्षा का मामला है. पाकिस्तान के पीएम इमरान खान उनके दोस्त हैं. सिद्धू का संबंध सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा से है.
ये कांग्रेस पार्टी का फैसला है अगर वे उसे(नवजोत सिंह सिद्धू) पंजाब मुख्यमंत्री का चेहरा बनाते हैं तो मैं इसका विरोध करूंगा क्योंकि ये राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा है.