नई दिल्ली : सरकार ने बुधवार को संसद को बताया कि अर्धसैनिक बलों या केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के लिए सेवा और पेंशन के लिए अलग नियम (capf service and pension rules) बनाने का कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है.
गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने राज्यसभा को एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी (mos home affairs nityanand rai reply in parliament).
उन्होंने बताया, अन्य बातों के साथ-साथ केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) के कर्मियों के लिए अलग सेवा और पेंशन नियमों की मांग के लिए समय-समय पर अभ्यावेदन प्राप्त होते हैं. फिलहाल ऐसा कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है.