सैन्य अभ्यास के दौरान गांव में गिरा गोला गया: बिहार के गया में बड़ी घटना हुई है. होली के रंग में डूबे गया के गूलरबेद गांव में अचानक एक घर में मिलिट्री अभ्यास का एक तोप का गोला गिरा. गोला की चपेट में आने से एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत हो गई. सूचना के बाद मौके पर आला अधिकारी पहुंचे हैं और हालात का जायजा ले रहे हैं.
पढ़ें-Bihar Politics: 'दलित छात्रों के लिए शुरू हो छात्रवृति, सेना का अपमान करने वाले मंत्री पर कार्रवाई'.. BJP
आए दिन गिरता रहता है मौत का गोला:यह घटना होली के दिन बुधवार की सुबह को घटित हुई. जानकारी के अनुसार गया के डोभी प्रखंड के त्रिलोकीपुर में सेना का अभ्यास फायरिंग रेंज चलता है. इस फायरिंग रेंज से अगल-बगल के गांव प्रभावित होते हैं और अक्सर वहां तोप का गोला फायरिंग रेंज एरिया से बाहर जाकर गिरता है. फायरिंग रेंज का गोला बुधवार को गया के बाराचट्टी थाना अंतर्गत गूलरवेद गांव में गिरा.
वहीं मृतक की परिजन मंजू देवी ने पूरी घटना की जानकारी देते हुए बताया कि"परिवार के सभी सदस्य घर के आंगन में बैठे थे. मैं होली के मौके पर पुआ पूरी बना रही थी. तभी अचानक से तोप का गोला आकर आंगन में गिरा. घर पूरा धुंए से भर गया. मैं चिल्लाकर बाहर निकली. मेरे ननद और ननदोई की इस हादसे में मौत हो गई है. दोनों होली मनाने आए थे."- मंजू देवी, मृतक की परिजन
एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत: प्राप्त जानकारी के अनुसार मांझी के घर पर सेन्य अभ्यास फायरिंग का गोला गिरा था. इस घटना में उसकी बेटी, दामाद समेत तीन लोगों की मौत हुई है. वहीं, तीन लोगों की स्थिति गंभीर है, जिसमें एक की चिंताजनक स्थिति बनी हुई है. मृतकों में कंचन कुमारी, गोविंदा मांझी, सूरज कुमार के नाम शामिल हैं. वहीं घायलों में गीता कुमारी, पिंटू मांझी, रासो देवी शामिल हैं. इन सभी को बेहतर उपचार के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया है.
होली खेल रहे थे तभी हुई घटना:जानकारी के अनुसार गोला मांझी के परिवार के लोग होली खेल रहे थे. इसी दौरान अचानक घर में सेन्य अभ्यास का गोला गिरा और होली की खुशियां चित्कार में बदल गई. तीन लोगों की मौत हो गई. तीन गंभीर रूप से जख्मी लोग जिंदगी और मौत से लड़ रहे हैं.
"सूचना के बादगूलरबेद गांव के लिए आलाधिकारी रवाना हो चुके हैं.घटना के कारणों एवं अन्य बिंदुओं पर जांच उपरांत ही स्पष्ट रूप से कुछ कहा जा सकता है. कितने लोगों की मौत हुई है यह मौके पर पहुंचकर टीम द्वारा दी गई जानकारी के बाद ही बताया जा सकेगा. पुलिस की ओर से अग्रसर कार्रवाई हो रही है."- आशीष भारती, एसएसपी गया