अवंतीपोरा: दक्षिण कश्मीर के पदगामपुरा के अवंतीपोरा में पिछले दिनों सुरक्षाबलों ने दो आतंकी मार गिराए थे. एक जवान भी इस दौरान शहीद हो गया था. शहीद जवान की पहचान पवन कुमार के रूप में हुई है. शुक्रवार को स्थानीय मस्जिद से बड़ी संख्या में लोगों ने कैंडल मार्च निकाला और सेना के जवान पवन कुमार को श्रद्धांजलि दी (Candle march in Awantipora). स्थानीय लोगों ने मोमबत्तियां जलाकर जवान को श्रद्धांजलि दी और कहा कि उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा.
स्थानीय लोगों ने बताया कि जवान उनके पड़ोस में ही एक कैंप में तैनात था और उसकी उम्र 26 साल थी. कैंडल मार्च में बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों, खासकर युवाओं ने भाग लिया. इस कैंडल मार्च में अकाफ कमेटी के सदस्य भी मौजूद थे. स्थानीय लोगों के मुताबिक कैंडल मार्च का मकसद लोगों को यह संदेश देना है कि पवन कुमार ने देश की मदद की है. अखंडता को बचाने के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी.