दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिन था मतदान का, वोट की जगह उम्मीदवारों पर बरसे थप्पड़ और डंडे - third phase polling in west bengal

आरामबाग से तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) उम्मीदवार सुजाता मोंडल खान ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर मारपीट और अरंडी क्षेत्र में महिला मतदाताओं के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया. वहीं, उलूबेरिया दक्षिण से भाजपा प्रत्याशी और बांग्‍ला ऐक्‍ट्रेस पापिया अधिकारी को पड़ा थप्पड.

westBengalElections
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में वोटिंग

By

Published : Apr 6, 2021, 6:57 PM IST

Updated : Apr 6, 2021, 7:39 PM IST

कोलकाता : पश्चिम बंगाल विधान सभा चुनाव के तीसरे चरण के दिन भी भाजपा और टीएमसी कार्यकर्ताओं और उम्मीदवारों के बीच वाकयुद्ध और हिंसक वारदातें हुईं. हालांकि दोनों ही उम्मीदवारों के साथ सुरक्षाकर्मी भी थे फिर भी उन्हें नसीब हुआ लाठी और थप्पड़. मानो दोनों दलों के बीच मतदाताओें में ज्यादा लोकप्रिय होने की होड़ मची थी.

तीसरे चरण में वोटिंग के दौरान हुई हिंसा

बता दें, आरामबाग से तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) उम्मीदवार सुजाता मोंडल खान ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर मारपीट और अरंडी क्षेत्र में महिला मतदाताओं के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि यहां अरंडी-1 क्षेत्र में, हमारे पास अल्पसंख्यक और अनुसूचित जाति के मतदाता हैं, ममता बनर्जी से प्यार करते हैं. भाजपा के गुंडों ने महिला मतदाताओं को धमकी दी और उनके साथ बदतमीजी भी की. उन्होंने (भाजपा) ऐसा इसलिए किया क्योंकि वे जानते हैं कि ये लोग मुझे वोट देंगे.' टीएमसी नेता ने यह भी आरोप लगाया कि सीआरपीएफ भाजपा के इशारे पर काम कर रही है.

पढ़ें:बंगाल चुनाव : टीएमसी महिला उम्मीदवार ने लगाया भाजपा पर मारपीट का आरोप

वहीं, उलूबेरिया दक्षिण से भाजपा प्रत्याशी और बांग्‍ला ऐक्‍ट्रेस पापिया अधिकारी से हाथापाई की गई. दरअसल पापिया अधिकारी आज दोपहर पार्टी के घायल कार्यकर्ता से मिलने उलूबेरिया अस्पताल पहुंची. इस दौरान टीएमसी और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच हाथापाई हो गई. हाथापाई के दौरान पापिया अधिकारी से मारपीट की गई.

Last Updated : Apr 6, 2021, 7:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details