दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बिहार चुनाव : समस्तीपुर में उम्मीदवार को गोलियों से भूना - बिहार विधानसभा चुनाव

बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान उम्मीदवारों पर लगातार हमले हो रहे हैं. शिवहर में जनता दल राष्ट्रवादी के उम्मीदवार को गोली मारने के बाद अब दूसरी घटना समस्तीपुर में अंजाम दी गई.

Suraj Kumar Das
गोलियों से भूना

By

Published : Nov 4, 2020, 1:38 PM IST

समस्तीपुर (बिहार):बिहार के समस्तीपुरजिले में मॉर्निंग वॉक के लिए निकले एक उम्मीदवार को बाइकसवार चार बदमाशों ने गोली मार दी. उम्मीदवार सूरज कुमार दास कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र के युवा क्रांतिकारी पार्टी के नेता हैं, उम्मीदवार अपराधियों के हमले में बुरी तरह से घायल हैं. उन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मामले की जांच में जुटी पुलिस
जानकारी के मुताबिक मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बिशनपुर में युवा क्रांतिकारी पार्टी के उम्मीदवार सूरज कुमार दास सुबह टहलने के लिए निकले थे. तभी उन पर हमला किया गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

पढ़ें :जम्मू-कश्मीर : कुलगाम में युवती के साथ दुष्कर्म, हालत नाजुक

शिवहर में भी हुई थी उम्मीदवार की हत्या
बता दें कि इससे पहले 24 अक्टूबर को शिवहर जिले में जनता दल राष्ट्रवादी के उम्मीदवार और मुखिया श्रीनारायण सिंह की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इसके बाद प्रत्याशी के समर्थकों ने हमलावर को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया था. जबकि एक दूसरे हमलावर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details