नमक्कल :तमिलनाडु की नमक्कल विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे दीपम चक्रवर्ती को लोग 'चेन्नई व्लॉगर' के नाम से जानते हैं. डिजिटल दुनिया में उन्हें ख्याती प्राप्त है. इसी वजह से दीपम ने छह अप्रैल को होने वाले विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमाने का फैसला किया है. उनका चुनाव चिन्ह 'लॉरी' या ट्रक है और अपने व्लॉगिंग के अनुभव को वह चुनाव प्रचार में लगा रहे हैं.
आठ वर्ष पहले दीपम ने पत्रकार की तरह अपने करियर की शुरुआत की थी. पत्रकार के तौर पर उनके अनुभवों ने डिजिटल दुनिया में सफलता दिलाई है और आज उन्हें 'चेन्नई व्लॉगर' के नाम से जाना जाता है. अब उन्होंने राजनीतिक अखाड़े में कदम रखा है.
उन्होंने चुनाव से पहले की नामांकन प्रक्रिया का पूरा वीडियो अपने चैनल पर डाला है. इसके अलावा भी वह वीडियो डालते रहते हैं और यह वीडियो राजनीतिक गलियारों में हो रही हलचल की गवाह हैं, जो दीपन के दर्शकों को खूब पसंद आ रही हैं.