चंडीगढ़ : पंजाब में कैंसर के इलाज (treatment of cancer) को लेकर सरकार द्वारा समय-समय पर किए जाने वाले दावों के बावजूद कैंसर का कहर जारी है. हर सरकार राज्य के लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं (good health facilities) प्रदान करने में विफल रही है.
पंजाब में कैंसर का कारण
पंजाब में कैंसर का मूल कारण (root cause of cancer ) कीटनाशकों (pesticides ) का बढ़ता उपयोग है, जिसे हम अपने खाने-पीने के माध्यम से लेते हैं. बाद में शरीर पर यह हानिकारक प्रभाव डालते हैं. इसके अलावा एक दूसरा प्रमुख कारण लोगों के आहार (diet of the people) में बड़ा बदलाव और हवा में बढ़ता प्रदूषण (pollution) है. लोगों द्वारा नशीली दवाओं (drugs ) के बढ़ते उपयोग के कारण भी कैंसर के मामले बढ़ रहे हैं.
बठिंडा से राजस्थान के लिए कैंसर ट्रेन
बठिंडा के कैंसर से पीड़ित मरीज ट्रेन से राजस्थान के बीकानेर जाते थे, जिसे कैंसर ट्रेन ((CANCER TRAIN) ) कहा जाता था. क्योंकि इलाज के लिए चंडीगढ़ और लुधियाना जाना आर्थिक और भौगोलिक (economically and geographically) रूप से संभव नहीं था. इसलिए लोग राजस्थान जाया करते थे, लेकिन अब मालवा में बड़े कैंसर अस्पताल (cancer hospitals ) खोले गए हैं, जिससे कम लोग इलाज के लिए राजस्थान जा रहे हैं.
बठिंडा स्थित एडवांस्ड कैंसर डायग्नोस्टिक ट्रीटमेंट एंड रिसर्च सेंटर (Advanced Cancer Diagnostic Treatment and Research Center) और बाबा फरीद मेडिकल यूनिवर्सिटी (Baba Farid Medical University) के निदेशक दीपक अरोड़ा (Deepak Arora) का कहना है कि पंजाब में कैंसर के बढ़ने का कारण भूजल (ground water) में रसायनों का उच्च स्तर है. हमने अनुसंधान केंद्र को नई तकनीक की मशीनें (new technology machines) उपलब्ध कराई हैं, जिससे लोग अब इलाज के लिए राजस्थान नहीं जाते हैं और हरियाणा, लुधियाना, बठिंडा और राजस्थान से लोग इलाज के लिए आते हैं. हमारे पास विशेषज्ञ डॉक्टरों की एक टीम है जो समय-समय पर लोगों को कैंसर से निपटने के लिए प्रेरित करती है.
एडवांस्ड कैंसर डायग्नोस्टिक ट्रीटमेंट एंड रिसर्च सेंटर में दो बड़ी मशीनें लगाई गई हैं, जो केवल उत्तर भारत (North India) में बठिंडा में ही उपलब्ध हैं.
बठिंडा स्थित एडवांस्ड कैंसर डायग्नोस्टिक ट्रीटमेंट एंड रिसर्च सेंटर में इलाज के लिए आए मरीजों का कहना है कि हालांकि सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर बड़े-बड़े दावे कर रही है, लेकिन सेंटर में डॉक्टरों और स्टाफ (doctors and staff) की भारी कमी है. मरीज परेशान हैं. उन्होंने सरकार से अपील की कि या तो केंद्रों पर स्टाफ और डॉक्टर उपलब्ध कराएं या केंद्रों को बंद कर दें.
वर्ल्ड कैंसर केयर चैरिटेबल सोसाइटी (World Cancer Care Charitable Society) के मालवा जोन के निदेशक सतपाल सिंह सिद्धू (Satpal Singh Sidhu) ने कहा कि उनके संगठन ने पंजाब के 75 प्रतिशत गांवों में मुफ्त कैंसर परीक्षण किया है और लोगों में कैंसर के बारे में जागरूकता पैदा की है. गांव में निशुल्क जांच की जाती है और इलाज भी निशुल्क किया जाता है. इसके अलावा पांच विशेष बसों का डिजाइन तैयार किया गया है, जिसमें करीब एक दर्जन कैंसर की जांच की जा सकेगी.