दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

किसान आंदोलन खत्म होने के बाद 18 ट्रेनें बहाल, रेलवे ने की 250 ट्रेनें रद्द, 5 का रूट बदला - अल्मोड़ा में बर्फबारी में खूबसूरत दृश्य दिखा

भारतीय रेलवे ने बुधवार को 228 ट्रेनों को पूरी तरीके से कैंसिल कर दिया है. जबकि 29 ट्रेनें आंशिक तौर पर रद्द की गई हैं, इनमें से पांच ट्रेनें ऐसी हैं जिनके रूट में बदलाव किया गया है.

trains
ट्रेनें

By

Published : Dec 29, 2021, 4:11 PM IST

नई दिल्ली : भारतीय रेलवे ने बुधवार को 228 ट्रेनों को पूरी तरीके से कैंसिल कर दिया है. जबकि 29 ट्रेनें आंशिक तौर पर रद्द की गई हैं, इनमें से पांच ट्रेनें ऐसी हैं जिनके रूट में बदलाव किया गया है. वहीं दूसरी ओर उत्तर पश्चिम रेलवे किसान आंदोलन के कारण स्थगित ट्रेनों को दोबारा बहाल कर दिया है.

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार किसान आंदोलन के कारण जिन ट्रेनों को रद्द किया गया था, आंदोलन खत्म होने के बाद रद्द की गई सभी ट्रेनों को बहाल किया जा रहा है. ऐसी 18 से अधिक ट्रेनें हैं.

जिन ट्रेनों को बहाल किया गया है उनमें अहमदाबाद-जम्मू तवी, जम्मू तवी-अहमदाबाद, जम्मू तवी-जोधपुर, अजमेर-जम्मू तवी, जम्मूतवी-बाड़मेर, फिरोजपुर-हनुमानगढ़, हनुमानगढ़-फिरोजपुर, रेवाड़ी-फाजिल्का, फाजिल्का-रेवाड़ी, धुरी-सिरसा, सिरसा-लुधियाना, हिसार-लुधियाना, लुधियाना-हिसार, बाड़मेर-जम्मूतवी और जोधपुर-जम्मू तवी शामिल हैं.

गौरतलब है कि किसान आंदोलन की वजह से उत्तर रेलवे का यातायात कई दिनों तक बुरी तरह प्रभावित रहा था. किसान आंदोलन को देखते हुए रेलवे ने 100 से भी ज्यादा ट्रेनों को रद्द किया था. इसके साथ ही कई ट्रेनों के रूट में भी बदलाव किया गया था. जहां रेलवे को करोड़ों रुपये का नुकसान तो हुआ ही रेल यात्रियों को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ा.

पढ़ें :-किसानों के खिलाफ दर्ज मामले वापस लेने पर राज्य सरकारें लेगी निर्णय : तोमर

वहीं, जिन ट्रेनों को रद्द किया गया है, उनमें किसान एक्सप्रेस गाड़ी संख्या नंबर 00979 आदर्श नगर से दिल्ली, गाड़ी संख्या नंबर 03086 अजीमगंज, गाड़ी संख्या नंबर 03087 अजीमगंज से रामपुरहाट, गाड़ी संख्या नंबर 03094 रामपुरहाट से अजीमगंज, गाड़ी संख्या नंबर 03095- कटवाल से अजीमगंज, संख्या नंबर 03194 लालगोला से कोलकाता, गाड़ी संख्या नंबर 03367- कटिहार से सोनपुर, 03412- बरहरवा से रामपुर, 04154 कानपुर सेंट्रल - रायबरेली, 04399- जालंधर सिटी, 04479 जालंधर - पठानकोट, 04480 पठानकोट - जालंधर, 04491 फिरोजपुर कैंट -फाजिल्का और 04492 फाजिल्का - फिरोजपुर कैंट, 03085 अजीमगंज- नलहाटी इनमें शामिल हैं.

(आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details