दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कनाडाई परिवार की पसंद बना भारत का आवारा कुत्ता, जानें वजह - Canadians flock to adopt stray dogs from India

आपने दुनियाभर में लोगों को अलग-अलग जानवरों को पालते और दुलारते देखा होगा. ज्यादातर अमीर लोग आम नहीं बल्कि बेहद खास और महंगे कुत्ते की ब्रीड पालने के शौकीन होते हैं, लेकिन बहुत कम लोग ही होते हैं, जो आवारा कुत्तों को पालने का जिम्मा उठाते हैं. अक्सर सड़क हादसों के शिकार हुए कुत्तों को सहारा देने कम ही हाथ आगे आते हैं, ऐसे में एक कनाडाई एनआरआई ने एक दुर्घटना के शिकार हुए आवारा कुत्ते को गोद लिया है. कुत्ता अब दिल्ली से कनाडा अपने नये घर के लिए उड़ान भर रहा है. पढ़ें पूरी रिपोर्ट...

canada
ह्यूमन वर्ल्ड फॉर एनिमल इंस्टीट्यूशन

By

Published : Apr 19, 2021, 8:10 PM IST

बेंगलुरू :आपने दुनियाभर में लोगों को अलग-अलग जानवरों को पालते और दुलारते देखा होगा. कुत्ते को सबसे वफादार और इंसानों का सबसे अच्छा दोस्त कहा जाता है. वह आपको बेशूमार प्यार तो देता ही है साथ ही आपको परिवार के एक सदस्य का अहसास भी दिलाता है. आज हम बात कर रहे हैं एक कनाडाई एनआरआई की, जिसने दुर्घटना के शिकार हुए एक आवारा कुत्ते को गोद लेकर उसे एक परिवार दिया है.

संस्था ने कुत्ते को दिया जीवनदान
कुत्तों का जीवन बहुत कम समय का होता है. सड़क दुर्घटना में भी बड़ी संख्या में आवारा कुत्ते हादसे का शिकार हो जाते हैं. हालांकि, कई कुत्ते दुर्घटनाओं के बाद भी बच जाते हैं, लेकिन उनसे से कुछ स्थायी रूप से विकलांग हो जाते हैं. ऐसे ही आवारा कुत्तों को ह्यूमन वर्ल्ड फॉर एनिमल इंस्टीट्यूशन सहारा देते है. हाल ही में इस इंस्टीट्यूशन ने एक आवारा कुत्ते का इलाज करवाकर उसे जीवनदान दिया है.

पढ़ें-मिलिए 23 वर्षीय इस दिव्यांग युवा से जिन्होंने साहस को बनाया सफलता का परिचायक

कुत्ते के ऊपर चढ़ी कार ने चेहरा का किया बुरा हाल
बताया जा रहा है कि एक तेज रफ्तार कार सवार पार्क के पास सो रहे एक आवारा कुत्ते के ऊपर से गाड़ी चढ़ाता हुआ निकल गया. इस हादसे के कारण कुत्ते का चेहरा पूरी तरह खूना खच्चर हो गया. इसकी खबर जैसे ही ह्यूमन वर्ल्ड फॉर एनिमल इंस्टीट्यूशन को लगी, उन्होंने कुत्ते के इलाज के साथ ही उसके देखभाल करनी शुरू कर दी, लेकिन हादसे में कुत्ते का चेहरा बुरी तरह से जख्मी हो चुका था, जिसके बाद इंस्टीट्यूशन उसे बेहतर इलाज के लिए दिल्ली लेकर पहुंचा.

6000 से अधिक जानवरों की मदद कर चुकी है संस्था
ह्यूमन वर्ल्ड फॉर एनिमल इंस्टीट्यूशन की सदस्य और पशु प्रेमी निकिता आय्यर बताती हैं कि हमारी संस्था ने अब तक 6000 से अधिक जानवरों को बचाया है, जिनमें से 90 प्रतिशत कुत्ते हैं. इसके अलावा गाय, बिल्ली और पक्षियों को भी हमनें बेहतर इलाज देने की कोशिश की है. हम उन जानवरों की मदद करते हैं, जिन्हें वास्तव में मदद और अच्छे इलाज की जरूरत हो.

सोशल मीडिया में कुत्ते के उपचार संबंधित वीडियो वायरल
प्रेमी निकिता आय्यर बताती हैं कि कुत्ते का चेहरा बुरी तरह खराब हो चुका था, चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए उसे दिल्ली ले जाने को कहा. हम बिना समय बिताये कुत्ते को दिल्ली के एक प्रमुख पशु चिकित्सक के पास लेकर पहुंचे. जहां उसका उपचार हुआ. अब वह पूरी तरह से स्वस्थ्य है. इस बीच कुत्ते के इलाज से संबंधित वीडियो वायरल हो रहे थे, जिसे कनाडा में बसे एक एनआरआई सहित कई पशु प्रेमियों ने भी देखा, जिसके बाद कनाडाई एनआरआई ने उसे गोद लिया.

पढ़ें-किसान ने की महंगे दामों में बिकने की 'माली मिर्च' की खेती, बताया फायदेमंद

कनाडाई NRI ने कुत्ते को लिया गोद
बता दें कि पशु प्रेमियों ने कुत्ते का नाम अनंत्या रखा है. फेसबुक पर वीडियो और कुत्ते के ट्रीटमेंट से संबंधित खबरों के बाद कनाडाई परिवार ने हमसे संपर्क किया और उसे गोद लेने की इच्छा जाहिर की. कुत्ता भी दुर्घटना से उभर चुका है. सभी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद कुत्ता कनाडा अपने नये परिवार के पास पहुंच चुका है. वहीं ह्यूमन वर्ल्ड फॉर एनिमल इंस्टीट्यूशन इस तरह के कई कुत्तों को आश्रय देता रहा है.

पशु-पक्षियों को सहारा देती है संस्था
देखा जाए तो हम विदेशी नस्ल के कुत्तों के लिए हजारों रुपये खर्च करते हैं. इसके साथ ही हम उन आवारा कुत्तों की अनदेखी कर रहे हैं, जिन्हें खाना और देखभाल की काफी जरुरत है. यह वास्तव में खेदजनक स्थिति है. इस बीच ह्यूमन वर्ल्ड फॉर एनिमल जैसी संस्थाएं आवारा कुत्तों को आश्रय प्रदान कर रही हैं, जो वाकई सराहनीय है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details