India-Canada Standoff : हरदीप निज्जर मामले में भारत के जवाब के बाद कनाडा के पीएम ट्रूडो बोले- 'हम उकसा नहीं रहे' - Canadian PM Trudeau
खालिस्तानी चरमपंथी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले में कनाडा के साथ भारत की कड़ी प्रतिक्रिया के बाद कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Canadian Prime Minister Justin Trudeau) ने कहा कि इस मामले पर सुझाव देकर भारत को उकसाने की कोशिश नहीं कर रहा.
नई दिल्ली: कनाडा के साथ भारत की कड़ी प्रतिक्रिया के कुछ घंटों बाद कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Canadian Prime Minister Justin Trudeau) ने मंगलवार को दावा किया कि उनका देश अपने एजेंटों को खालिस्तानी चरमपंथी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या से जुड़े होने का सुझाव देकर भारत को उकसाने की कोशिश नहीं कर रहा था. उन्होंने कहा कि लेकिन वह इस मुद्दे को ठीक से नई दिल्ली को संबोधित करना चाहता थे. एक मीडिया संबोधन में ट्रूडो ने कहा कि भारत सरकार को इस मामले को बेहद गंभीरता से लेने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि हम ऐसा ही कर रहे है. हम भड़काने या मामला बढ़ाने की कोशिश नहीं कर रहे हैं.
बता दें कि भारत ने मंगलवार को खालिस्तानी समर्थक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत की संलिप्तता के कनाडा के आरोप को बेतुका और प्रेरित बताते हुए पहले ही खारिज कर चुका है. भारत ने कहा था कि हमने उनकी संसद में कनाडाई प्रधानमंत्री के बयान के साथ-साथ उनके विदेश मंत्री के बयान को भी देखा है और खारिज कर दिया है. साथ ही कहा था कि कनाडा में हिंसा के किसी भी कृत्य में भारत सरकार की भागीदारी के आरोप बेतुके और प्रेरित हैं. वहीं भारत के विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा था कि कनाडाई प्रधानमंत्री द्वारा लगाए गए आरोपों को हमारे प्रधानमंत्री ने पूरी तरह से खारिज कर दिया.
विदेश मंत्रालय ने कहा कि हम कानून के शासन के प्रति मजबूत प्रतिबद्धता के साथ एक लोकतांत्रिक राजनीति हैं. इस तरह के निराधार आरोप खालिस्तानी आतंकवादियों और चरमपंथियों से ध्यान हटाने की कोशिश करते हैं, जिन्हें कनाडा में आश्रय प्रदान किया गया है और जो भारत की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता के लिए खतरा बने हुए हैं. मंत्रालय ने कहा कि निष्क्रियता इस मामले पर कनाडाई सरकार लंबे समय से चिंता का विषय रही है. कनाडाई राजनीतिक हस्तियों द्वारा ऐसे तत्वों के प्रति खुले तौर पर सहानुभूति व्यक्त करना गहरी चिंता का विषय बना हुआ है. कनाडा में हत्याओं, मानव तस्करी और संगठित अपराध सहित कई अवैध गतिविधियों को दी गई जगह कोई नई बात नहीं है. विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, हम भारत सरकार को ऐसे घटनाक्रम से जोड़ने के किसी भी प्रयास को खारिज करते हैं.
भारत ने कनाडा सरकार से अपनी धरती से सक्रिय सभी भारत विरोधी तत्वों के खिलाफ त्वरित और प्रभावी कानूनी कार्रवाई करने का आग्रह किया. सूत्रों के मुताबिक, कनाडाई पीएम ट्रूडो ने सोमवार को कहा था कि उनके देश के राष्ट्रीय सुरक्षा अधिकारियों के पास यह मानने के कारण हैं कि भारत सरकार के एजेंटों ने कनाडाई नागरिक की हत्या को अंजाम दिया, जो सरे के गुरु नानक सिख गुरुद्वारे के अध्यक्ष भी थे. ट्रूडो ने कहा था कि कनाडाई सुरक्षा एजेंसियां भारत सरकार के एजेंटों और एक कनाडा के नागरिक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बीच संभावित संबंध के विश्वसनीय आरोपों की जांच कर रही हैं.