टोरंटो :इंडो-कनाडा चेंबर ऑफ कॉमर्स (आईसीसीसी) ने 82 अन्य सामुदायिक संगठनों के साथ मिलकर कोविड-19 की दूसरी लहर से जूझ रहे भारत में ऑक्सीजन सांद्रक भेजने के लिए 4,40,220 कनाडाई डॉलर (2.66 करोड़ रुपये) इकट्ठा किए हैं.
आईसीसीसी द्वारा यह परोपकारी अभियान अगले चार सप्ताह तक चलेगा. आईसीसीसी ने कहा कि ऑक्सीजन आपूर्ति भारत के श्रेणी दो और श्रेणी तीन शहरों में की जाएगी.
आईसीसीसी की ओर से सोमवार को जारी बयान के मुताबिक पहले सत्र में कुल 440,220 कनाडाई डॉलर जुटाए गए.
बयान में कहा गया, 'हम मानते हैं कि अकेले बहुत कुछ हासिल नहीं किया जा सकता है, लेकिन 'एक साथ' मिलकर हम बहुत कुछ कर सकते हैं, इसलिए हम इस मानवीय प्रयास में हमारी सहायता के लिए 82 से अधिक अन्य भारतीय-कनाडाई और सामुदायिक संगठनों को एक साथ ला रहे हैं.'