हैदराबाद:भारत में कोरोना संक्रमण के प्रकोप को देखते हुए कनाडा ने मदद का हाथ बढ़ाया है. जानकारी के मुताबिक भारत को 10 मिलियन डॉलर बतौर सहायता प्रदान करने की कनाडा ने घोषणा की है. यह घोषणा कनाडा की अंतरराष्ट्रीय विकास मंत्री करीना गौल्ड ने ट्वीट कर की है.
बता दें कि कोरोना के कहर से पूरा देश त्रस्त हो चुका है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में कुल 3.60 लाख कोविड-19 के केस दर्ज किए गए. जबकि 3293 लोगों की मौत हुई है.
ऐसे वक्त में भारत की सहायता के लिए विश्व के कई देश आगे आ रही हैं. अब तक अमेरिका, पाकिस्तान के साथ-साथ डब्ल्यूएचओ ने भी मदद का हाथ बढ़ाया है.
इससे पहले भारत की सहायता के लिए कैलिफोर्निया आगे आया था. कैलिफोर्निया ने कोविड-19 मामलों की मौजूदा लहर को काबू करने के लिए भारत को जीवन रक्षक ऑक्सीजन की आपूर्ति करने की घोषणा की थी.
पढ़ेंःकई टीकाकरण अभियानों पर पड़ी कोरोना की मार, आगामी चुनौतियों के लिए रहें तैयार : WHO
जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान ने भी कोविड-19 की घातक लहर से लड़ने में मदद देने के लिए भारत को वेंटिलेटर समेत अन्य राहत सामग्रियां उपलब्ध कराने की पेशकश की है.
वहीं, विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के महानिदेशक ट्रेडोस एडनहोम गेब्रेयसिस ने भारत में कोरोना वायरस के हाल में तेजी से बढ़ते मामलों को हृदय विदारक बताया है. संकट से निपटने में भारत की मदद के लिए डब्ल्यूएचओ ने 2,000 से अधिक कर्मी तैनात किए हैं और वह टीकाकरण समेत विभिन्न प्रयासों में प्राधिकारियों की मदद कर रहा है.
दूसरी तरफ, एअर इंडिया अगले सात दिनों में कई देशों से 10,636 ऑक्सीजन संकेंद्रक हवाई मार्ग से लाएगी. इसकी जानकारी नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ट्वीट कर दी है. उन्होंने कहा कि एअर इंडिया फिलिप्स द्वारा निर्मित 10,636 ऑक्सीजन संकेंद्रक हवाई मार्ग से लाने वाली है. 636 (संकेंद्रक) पहले ही अमेरिका से उड़ान के जरिये लाये जा चुके हैं. खेप प्रतिदिन लायी जा रही है. यह कार्य हम इस सप्ताह पूरा कर लेंगे.
भारतीय वायुसेना (आईएएफ) दुबई और सिंगापुर से नौ क्रायोजेनिक ऑक्सीजन टैंकर हवाई मार्ग से पश्चिम बंगाल के पानागढ़ हवाईअड्डे पर लेकर आई है.