चंडीगढ़: कनाडा ने अब गैंगस्टरों को लेकर चेतावनी जारी की है. आपको बता दें कि ब्रिटिश कोलंबिया की ज्वाइंट फोर्सेज स्पेशल इंफोर्समेंट यूनिट ने 11 गैंगस्टर्स की लिस्ट जारी की है. सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि इनमें से 9 गैंगस्टर पंजाबी हैं. ब्रिटिश कोलंबिया की ज्वाइंट फोर्सेज स्पेशल इंफोर्समेंट यूनिट ने इस संबंध में ट्वीट किया है.
कनाडा की मोस्ट वांटेड लिस्ट एक ट्वीट में ब्रिटिश कोलंबिया की संयुक्त बल विशेष प्रवर्तन इकाई ने कहा कि उसने वैंकूवरपीडी के साथ साझेदारी में सार्वजनिक सुरक्षा अलर्ट जारी किया था. बीसीआरसीएमपी ने उन 11 व्यक्तियों की पहचान की है जो सामूहिक संघर्ष और हिंसा में शामिल रहे हैं. ये लोग सार्वजनिक सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करते हैं. उक्त सभी व्यक्ति लोअर मेनलैंड गैंगवार से जुड़े बताए जा रहे हैं.
लिस्ट में इन गैंगेस्टरों के नाम :ब्रिटिश कोलंबिया की ज्वाइंट फोर्सेज स्पेशल इंफोर्समेंट यूनिट की ओर से जो लिस्ट जारी की गई है उसमें 9 लोगों का भारत से संबंध है. इनमें शकील बसरा, अमरप्रीत समरा, जगदीप चीमा, रविंदर सरमा, बरिंदर धालीवाल, गुरप्रीत धालीवाल शामिल हैं. इनके अलावा रिचर्ड जोसेफ व्हिटलॉक और एंडी सेंट पियरे हैं जिन्हें सार्वजनिक सुरक्षा के लिए खतरा कहा जाता है.
लिस्ट में गोल्डी बरार, लखबीर का नाम नहीं :ब्रिटिश कोलंबिया की ज्वाइंट फोर्सेज स्पेशल इंफोर्समेंट यूनिट ने इनसे दूर रहने की अपील की है. उन्होंने कहा कि वे सभी इलाकों में घूम रहे हैं. लोगों की सुरक्षा के लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं. उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. पुलिस उन पर नजर रखे हुए है. लिस्ट में पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के मास्टरमाइंड गैंगस्टर गोल्डी बराड़ और मोहाली विस्फोट मामले में लखबीर सिंह लांडा का नाम शामिल नहीं है.
पढ़ें- सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में एक और शार्प शूटर गिरफ्तार