नई दिल्ली: भारत और कनाडा के बीच तनाव पूर्ण रिश्तों के बीच कनाडा की विदेश मंत्री मेलानी जोली ने बयान दिया है. जोली ने गुरुवार को कहा कि भारत और कनाडा के बीच संबंधों में एक कठिन क्षण हैं, लेकिन कनाडा को विश्वास है कि दोनों देश इस कठिन दौर से निकलने में सक्षम होंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि वह अपने भारतीय समकक्ष विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ निकट संपर्क में हैं. जोली ने कहा कि दोनों नेता भारत और प्रशांत के भीतर भारत-कनाडा संबंधों के बारे में बात करते रहे हैं.
मेलानी जोली ने उक्त बातें टोक्यो में हुई जी7 विदेश मंत्रियों की बैठक में अपनी भागीदार चर्चा करने के लिए एक वर्चुअल न्यूज ब्रीफिंग के दौरान कही. उनकी यह टिप्पणी भारत-कनाड़ा के बीच रिश्तों में चल रहे तनाव के बीच आई है. कनाडा की विदेश मंत्री जोली ने कहा कि भारत के साथ रिश्तों की बात मैंने कई बार की है. मैं लगातार भारत के विदेश मंंत्री एस जयशंकर के साथ संपर्क में हूं. हम जानते हैं कि दशकों से चले आ रहे रिश्ते में यह कठिन क्षण है. लेकिन मुझे पूरा विश्वास है कि हम इस कठिन दौर से निकल जाएंगे. मेलानी ने कहा कि हम जानते हैं कि दोनों देशों के कई हित हैं, जिनके लिए हम मिलकार काम करते हैं.