Maharashtra Politics: AIMIM नेता वारिस पठान बोले- महाराष्ट्र में BJP की 'B' टीम बनी NCP - शरद पवार
एआईएमआईएम के नेता वारिस पठान ने महाराष्ट्र में शिवसेना-भाजपा गठबंधन में शामिल होने के लिए अजित पवार की आलोचना की है. उन्होंने कहा कि एनसीपी महाराष्ट्र में बीजेपी की 'बी' टीम बन गई है. इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी को वॉशिंग मशीन करार दिया है.
वारिस पठान
By
Published : Jul 3, 2023, 8:29 AM IST
मुंबई:ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के नेता वारिस पठान ने महाराष्ट्र में शिवसेना-भाजपा गठबंधन में शामिल होने के लिए अजित पवार की आलोचना की. उन्होंने कहा कि एनसीपी महाराष्ट्र में बीजेपी की बी टीम बन गई है. पठान ने आगे कहा कि 'बीजेपी एक वॉशिंग मशीन है' और जो भी इसमें जाता है उसे अपने सभी गलत कामों से क्लीन चिट मिल जाती है.
पठान ने कहा कि अजित पवार फिर से फड़नवीस के पास गए. उनके साथ 30 विधायक भी उनके साथ गए. वे सत्ता के लिए कुछ भी कर सकते हैं. एनसीपी महाराष्ट्र में बीजेपी की बी टीम बन गई है. शायद वह (शरद पवार) भी यही चाहते थे. उन्होंने कहा कि बीजेपी वॉशिंग मशीन है. पीएम मोदी ने दो दिन पहले अपने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा था कि एनसीपी सबसे भ्रष्ट पार्टी है. वारिस पठान ने कहा कि महाराष्ट्र के लोग देख रहे हैं.
शिवसेना भाजपा गठबंधन में शामिल हुए अजित पवार:एनसीपी नेता अजित पवार ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली है. पार्टी के आठ अन्य विधायक भी राज्य में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार में शामिल हुए. अजित पवार ने कहा कि सभी विधायक उनके साथ हैं और वे एक पार्टी के रूप में शिवसेना-भाजपा सरकार में शामिल हुए हैं. अजित पवार ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद कहा कि सभी विधायक मेरे साथ हैं. हम यहां एक पार्टी के रूप में हैं. हमने सभी वरिष्ठों को भी सूचित कर दिया है. लोकतंत्र में बहुमत को महत्व दिया जाता है. हमारी पार्टी 24 साल पुरानी है और युवा नेतृत्व को आगे आना चाहिए.
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले ने रविवार को कहा कि अजित पवार का एकनाथ शिंदे-देवेंद्र फड़णवीस महाराष्ट्र सरकार में शामिल होना 'दुखद' है लेकिन उनके साथ उनके रिश्ते वैसे ही बने रहेंगे. अजित पवार के साथ मेरा रिश्ता नहीं बदलेगा, वह हमेशा मेरे बड़े भाई रहेंगे. हम पार्टी का पुनर्निर्माण करेंगे. सुले ने कहा शरद पवार ने सभी के साथ एक परिवार की तरह व्यवहार किया और वह हमारे वरिष्ठ नेता हैं, मुझे नहीं लगता कि उनके बयान के बाद बोलना सही होगा. (एजेंसी)