नई दिल्ली:विदेश यात्रा के लिए किसी भी शख्स का पासपोर्ट होना बहुत जरूरी है. इसके लिए अब पासपोर्ट सेवा केंद्र दूर होने को लेकर अधिक परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि नजदीकी पोस्ट ऑफिस पर भी अब आप पासपोर्ट के लिए रजिस्ट्रेशन और आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए जिन्हें पासपोर्ट बनवाना है, ऐसे लोगों को अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस के कॉमन सर्विस सेंटर (सीएसएस) काउंटर पर जाना होगा.
भूल जाइए पासपोर्ट बनवाने की टेंशन, करिए, नजदीक के डाकघर में आवेदन - पोस्ट ऑफिस
पासपोर्ट भारतीय नागरिकों के लिए सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेजों में से एक है, क्योंकि यह न केवल पहचान प्रमाण बल्कि अंतरराष्ट्रीय यात्रा के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज भी है.
पासपोर्ट
पढ़ें:असम-मिजोरम सीमा पर फायरिंग, 7 जवानों की मौत, 65 पुलिस कर्मी जख्मी
इंडिया पोस्ट ने इसकी जानकारी ट्वीट करके दी है. हालांकि अभी यह सुविधा सभी पोस्ट ऑफिसेज पर उपलब्ध नहीं है. देश के विभिन्न हिस्सों में मिनिस्ट्री ऑफ एक्सटर्नल अफेयर्स (एमईए) पासपोर्ट सेवा सेंटर्स के जरिए पासपोर्ट सर्विस का संचालन करती है. हाल ही में इंडिया पोस्ट ने पेंशनर्स व अन्य वरिष्ठ नागरिकों को लाईफ सर्टिफिकेट सर्विस और इनकम टैक्स रिटर्न सर्विस की शुरुआत की है.