दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

UP Assembly Elections 2022: छठे चरण के लिए आज शाम 6 बजे से थम जाएगा प्रचार, 3 मार्च को होगा मतदान - मुख्य निर्वाचन अधिकारी

यूपी विधानसभा चुनाव के छठे चरण का प्रचार आज शाम 6 बजे थम जाएगा. इस चरण में 10 जिलों की 57 विधानसभा सीटों के लिए तीन मार्च को मतदान होगा. वहीं, तीन मार्च को मतदान को लेकर चुनाव आयोग ने स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं कोविड सुरक्षित तरीके से संपन्न कराने के लिए आवश्यक तैयारियों व व्यवस्थाओं के बाबत अफसरों निर्देश दिए हैं.

1
1

By

Published : Mar 1, 2022, 12:09 PM IST

लखनऊ:यूपी विधानसभा चुनाव के छठे चरण का प्रचार आज शाम 6 बजे थम जाएगा. इस चरण में 10 जिलों की 57 विधानसभा सीटों के लिए तीन मार्च को मतदान होगा. वहीं, तीन मार्च को मतदान को लेकर चुनाव आयोग ने स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं कोविड सुरक्षित तरीके से संपन्न कराने के लिए आवश्यक तैयारियों व व्यवस्थाओं के बाबत अफसरों निर्देश दिए हैं. छठे चरण के 10 जिलों में अम्बेडकरनगर, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संतकबीर नगर, महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया और बलिया के विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होगा. वहीं, तीन मार्च को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान करने का समय निर्धारित है. बता दें कि छठे चरण के चुनाव के लिए आज शाम 6 बजे के बाद से जनप्रतिनिधियों के प्रचार-प्रसार पर प्रभावी रूप से रोक लग जाएगी और यह रोक मतदान समाप्त होने तक अर्थात 48 घंटे तक प्रभावी रहेगी.

चुनाव कार्यक्रम के अनुसार 03 मार्च को छठवें चरण की जिन 57 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होना है, उसमें 277-कटेहरी, 278-टांडा, 279-आलापुर (अ0जा0), 280-जलालपुर, 281-अकबरपुर, 291-तुलसीपुर, 292-गैंसड़ी, 293-उतरौला, 294-बलरामपुर (अ0जा0), 302-शोहरतगढ़, 303-कपिलवस्तु (अ0जा0), 304-बांसी, 305-इटवा, 306-डुमरियागंज, 307-हरैया, 308-कप्तानगंज, 309-रूधौली, 310-बस्ती सदर, 311-महादेवा (अ0जा0) शामिल हैं। इसी तरह 312-मेंहदावल, 313-खलीलाबाद, 314-धनघटा (अ0जा0), 315-फरेंदा, 316-नौतनवा, 317-सिसवा, 318-महराजगंज (अ0जा0), 319-पनियरा, 320-कैम्पियरगंज, 321-पिपराइच,

इसे भी पढ़ें - बुआ-भतीजे की सरकार ने उत्तर प्रदेश को माफियाओं के हवाले कर दिया था: अमित शाह

322-गोरखपुर शहर, 323-गोरखपुर ग्रामीण, 324-सहज़नवा, 325-खज़नी (अ0जा0), 326-चौरी-चौरा, 327-बांसगांव (अ0जा0), 328-चिल्लूपार, 329-खड््डा, 330-पडरौना, 331-तमकुही राज, 332-फाज़िलनगर, 333-कुशीनगर, 334-हाटा, 335-रामकोला (अ0जा0), 336-रूद्रपुर, 337-देवरिया, 338-पथरदेवा, 339-रामपुर कारखाना, 340-भाटपार रानी, 341-सलेमपुर (अ0जा0), 342-बरहज, 357-बेल्थरा रोड (अ0जा0), 358-रसड़ा, 359-सिकन्दरपुर, 360-फेफना, 361-बलिया नगर, 362-बांसडीह एवं 363-बैरिया विधान सभा सीटें हैं.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि प्रत्येक पोलिंग बूथ पर मतदाताओं को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े, इसके लिए समुचित व्यवस्था कराने के लिए प्रशासन को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details