लखनऊ:यूपी विधानसभा चुनाव के छठे चरण का प्रचार आज शाम 6 बजे थम जाएगा. इस चरण में 10 जिलों की 57 विधानसभा सीटों के लिए तीन मार्च को मतदान होगा. वहीं, तीन मार्च को मतदान को लेकर चुनाव आयोग ने स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं कोविड सुरक्षित तरीके से संपन्न कराने के लिए आवश्यक तैयारियों व व्यवस्थाओं के बाबत अफसरों निर्देश दिए हैं. छठे चरण के 10 जिलों में अम्बेडकरनगर, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संतकबीर नगर, महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया और बलिया के विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होगा. वहीं, तीन मार्च को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान करने का समय निर्धारित है. बता दें कि छठे चरण के चुनाव के लिए आज शाम 6 बजे के बाद से जनप्रतिनिधियों के प्रचार-प्रसार पर प्रभावी रूप से रोक लग जाएगी और यह रोक मतदान समाप्त होने तक अर्थात 48 घंटे तक प्रभावी रहेगी.
चुनाव कार्यक्रम के अनुसार 03 मार्च को छठवें चरण की जिन 57 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होना है, उसमें 277-कटेहरी, 278-टांडा, 279-आलापुर (अ0जा0), 280-जलालपुर, 281-अकबरपुर, 291-तुलसीपुर, 292-गैंसड़ी, 293-उतरौला, 294-बलरामपुर (अ0जा0), 302-शोहरतगढ़, 303-कपिलवस्तु (अ0जा0), 304-बांसी, 305-इटवा, 306-डुमरियागंज, 307-हरैया, 308-कप्तानगंज, 309-रूधौली, 310-बस्ती सदर, 311-महादेवा (अ0जा0) शामिल हैं। इसी तरह 312-मेंहदावल, 313-खलीलाबाद, 314-धनघटा (अ0जा0), 315-फरेंदा, 316-नौतनवा, 317-सिसवा, 318-महराजगंज (अ0जा0), 319-पनियरा, 320-कैम्पियरगंज, 321-पिपराइच,