बेंगलुरु: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 10 मई को होना है. यानी चुनावी अखाड़ा अंतिम चरण में पहुंच चुका है. चुनाव का खुला प्रचार सोमवार शाम छह बजे थम गया. हालांकि, क्षेत्र के प्रत्याशी घर-घर जाकर वोट के लिए प्रचार करेंगे.
10 मई को होने वाले चुनाव के लिए जोरदार खुला प्रचार सोमवार शाम 6 बजे समाप्त हो गया. इस तरह विभिन्न पार्टियों का 40 दिन से चल रहा प्रचार थम गया है. सोमवार शाम से मंगलवार शाम 6 बजे तक डोर टू डोर अभियान चलाया जाएगा. विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों ने अंतिम दिन अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में जमकर खुला प्रचार किया.
मतदान से पहले 48 घंटे की अवधि के दौरान सार्वजनिक बैठक, खुला प्रचार प्रतिबंधित है. इस अवधि के दौरान आचार संहिता सख्त है और राजनीतिक दलों, उम्मीदवारों पर प्रतिबंध है. इसके साथ ही निर्वाचन क्षेत्र में निषेधाज्ञा लागू है. धारा 144 के तहत प्रतिबंधित क्षेत्र में 5 से अधिक व्यक्तियों के एकत्रित होने, एक साथ आने-जाने की अनुमति नहीं है, लेकिन डोर-टू-डोर कैंपेन के लिए कोई रोक नहीं है.