दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Gujarat Election : दूसरे चरण के लिए प्रचार थमा, वोटिंग 5 दिसंबर को - भाजपा के अध्यक्ष सी आर पाटिल

गुजरात में दूसरे चरण के तहत 5 दिसंबर को मतदान होना है. दूसरे चरण की 93 सीट के लिए शनिवार को चुनाव प्रचार समाप्त हो गया (Campaigning ends for second phase). भाजपा और कांग्रेस ने अपनी-अपनी जीत का दावा किया है. पढ़ें पूरी खबर.

Campaigning ends for second phase
दूसरे चरण के लिए प्रचार थमा

By

Published : Dec 3, 2022, 7:25 PM IST

Updated : Dec 3, 2022, 11:02 PM IST

अहमदाबाद : गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के लिए प्रचार अभियान शनिवार शाम पांच बजे समाप्त हो गया (Campaigning ends for second phase ). दूसरे चरण में पांच दिसंबर को 93 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होगा, जिसमें 833 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं. मतगणना आठ दिसंबर को होगी.

  • 93 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होगा
  • उत्तर और मध्य गुजरात के 14 जिलों में चुनाव
  • पहले चरण में औसत 63.31 प्रतिशत मतदान हुआ था
  • 2.54 करोड़ पंजीकृत मतदाता करेंगे उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला

दूसरे चरण में मैदान में उतरे प्रमुख उम्मीदवारों में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल (घाटलोदिया से), पाटीदार नेता हार्दिक पटेल (विरमगाम से) और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) नेता अल्पेश ठाकोर (गांधीनगर दक्षिण से) हैं. हार्दिक पटेल और ठाकोर दोनों भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार हैं. राज्य में पहले चरण के लिए 89 सीट पर मतदान एक दिसंबर को हुआ था, जिसमें सौराष्ट्र, कच्छ और दक्षिण गुजरात की सीट थीं. पहले चरण में औसत 63.31 प्रतिशत मतदान हुआ था, जो पिछली बार से कम रहा.

इस चुनाव में मुख्य मुकाबला भाजपा, कांग्रेस और अरविंद केजरीवाल नीत आम आदमी पार्टी के बीच माना जा रहा है. दूसरे चरण की 93 सीट उत्तर और मध्य गुजरात के 14 जिलों में फैली हैं, जिनमें अहमदाबाद, वड़ोदरा और गांधीनगर शामिल हैं. इन विधानसभा क्षेत्रों में 2.54 करोड़ पंजीकृत मतदाता हैं. मतदान 26,409 मतदान केंद्रों पर होगा और करीब 36,000 इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन का उपयोग किया जाएगा.

कांग्रेस-भाजपा ने मतगणना से पहले ही किया जीत का दावा : उधर 182 सदस्यीय विधानसभा के दूसरे चरण की वोटिंग और मतगणना से पहले ही भाजपा और कांग्रेस ने अपनी-अपनी जीत का दावा करते हुए पहले चरण के चुनाव का हवाला दिया है.

भाजपा ने शनिवार को दावा किया कि वह विधानसभा चुनाव में पहले के सभी रिकॉर्ड ध्वस्त करते हुए सत्ता बरकरार रखेगी, जबकि कांग्रेस ने एक दिसंबर को पहले चरण के चुनाव का हवाला देते हुए दावा किया कि गुजरात में अगली सरकार उसकी होगी.

वहीं, गुजरात कांग्रेस के प्रभारी रघु शर्मा ने कहा कि उनकी पार्टी सौराष्ट्र, कच्छ और दक्षिण गुजरात की 89 में से 65 सीट जीतेगी, जहां चुनाव हो चुके हैं. शर्मा ने कहा, 'पहले चरण के चुनाव के वोटिंग पैटर्न दिखाते हैं कि कांग्रेस 89 में से 65 सीट जीत रही है. नुकसान से डरी भाजपा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को चुनाव प्रचार में लगाना पड़ा. मुझे पूरा भरोसा है कि लोग कांग्रेस को 125 सीट पर जिताएंगे. राज्य में अगली सरकार कांग्रेस की होगी.' पहले चरण में 63.31 फीसदी मतदान हुए थे.

इसके विपरीत गुजरात भाजपा के अध्यक्ष सी आर पाटिल ने कहा कि समान क्षेत्र (सौराष्ट्र, कच्छ और दक्षिण गुजरात) में वर्ष 2017 में पहले चरण के मुकाबले कम मतदान के बावजूद वोटों की संख्या असल में बढ़ी है.

पाटिल ने गांधीनगर में संवाददाताओं से कहा, 'भाजपा पूर्व के सभी रिकॉर्ड तोड़कर गुजरात में अपनी सत्ता बरकरार रखेगी. हम ना केवल सर्वाधिक संख्या में सीट हासिल करेंगे बल्कि इस बार कुल मतों का सर्वाधिक हिस्सा प्राप्त करेंगे. प्रतिशतता के आधार पर मतदान काम हुआ, लेकिन वर्ष 2017 के पहले चरण के मुकाबले इस बार करीब 10 लाख अधिक मतदाताओं ने मतदान किया. एक दिसंबर को 1.41 करोड़ के मुकाबले इस बार 1.51 करोड़ लोगों ने मतदान किया.'

उन्होंने कहा कि मत प्रतिशत भले ही कम हो, लेकिन मतदाताओं की संख्या बढ़ी है. वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को केवल 99 सीट मिली थीं, जबकि कांग्रेस को 77 सीट मिली थी. भाजपा लगातार सातवीं बार सत्ता हासिल करने के लिए प्रयासरत है.

पढ़ें- नड्डा ने 5 और 6 दिसंबर को बीजेपी की मेगा बैठक बुलाई

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Dec 3, 2022, 11:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details